Sunday, October 19, 2025

Holi Bhai Dooj 2025: 15 या 16 मार्च कब है होली भाई दूज? तिलक के दौरान इन बातों का रखें ध्यान

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

होली के तुरंत बाद होली भाई दूज मनाया जाता है। यह पर्व हर साल फाल्गुन महीने की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है। हालांकि यह उतना प्रसिद्ध नहीं है, लेकिन कुछ जगह इसे धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस दिन बहनें विशेष भोजन तैयार करती हैं और अपने भाइयों का तिलक करती हैं। वहीं, भाई बदले में उपहार देते हैं और हमेशा रक्षा करने का अमिट वादा करते हैं, तो आइए यहां पर इससे जुड़ी प्रमुख बातों को जानते हैं।

15 या 16 मार्च कब है होली भाई दूज?

हिंदू पंचांग के अनुसार, द्वितीया तिथि की शुरुआत 15 मार्च, 2025 की दोपहर 02 बजकर 33 मिनट पर होगी। वहीं, इसका समापन 16 मार्च 2025 की शाम 04 बजकर 58 मिनट पर होगा। ज्योतिषीय गणना के अनुसार, इस साल होली भाई दूज का पर्व 16 मार्च 2025, दिन रविवार को ही मनाया जाएगा।

तिलक के समय इन बातों को न करें अनदेखा

  • इस शुभ दिन भाई के माथे पर तिलक करते समय भाई का मुख उत्तर या उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर रहना चाहिए, जबकि बहन का मुख उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए।
  • तिलक के दौरान भाई को लकड़ी की चौकी पर ही बिठाएं, किसी कुर्सी या फिर खड़े होने के दौरान तिलक न करें।
  • तिलक के समय भाई की कलाई पर कलावा जरूर बांधें और उसकी आरती उतारें।
  • शुभ मुहूर्त पर ही तिलक करें।
  • तिलक करने से पहले अपने भाईयों से बहनें उपहार न लें।
  • इस दिन भाई और बहन सात्विक भोजन ही करें।
  • इस मौके पर तामसिक चीजों से दूर रहें।
  • इस दिन भाई-बहन आपस में गलती से भी विवाद न करें।
  • इस दिन अपनी बहन के साथ दूसरों की बहनों का भी सम्मान करें।
Latest News

Bijapur Explosives Seizure : भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद: नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों की संयुक्त कार्रवाई

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता मिली है। यहां ताड़पाला बेस कैंप से निकली...

More Articles Like This