हरतालिका तीज पर आलता के ये लेटिस्ट डिजाइन बढ़ा देगी आपके पैरों की खूबसूरती, एक बार इन्हें जरुर करें Try…

Must Read

हिंदू में पूजा व त्योहारों के दौरान महिलाएं आलता लगाती हैं. इसका अपना विशेष महत्व होता है. इसको शादी समारोह से लेकर पूजा-पाठ में लगाया जाता है. आलता को सोलह श्रृंगारों में जगह दी गई है. सुहागिन महिलाएं आलता लगाती है, तो यह उनके लिए यह सौभाग्य का प्रतीक होता है. इसके बिना महिलाओं का श्रृंगार ही पूरा नहीं होता है.आलता को माना जाता है कि यह मां लक्ष्मी का प्रतीक है. इसको लगाने भर से सौभाग्य की प्राप्ति होती है. यह आपके वैवाहिक जीवन में आ रही परेशानियों को दूर करता है. ऐसे में हरतालिका तीज का व्रत आने वाला है. महिलाएं पैरों और हाथों में आलता लगाएंगी. यहां हम आलता की कुछ लेटिस्ट डिजाइन शेयर कर रहे हैं. हरतालिका तीज का पावन पर्व 7 सितंबर को है. इस दिन हर सुहागन स्त्री सोलह शृंगार कर अपने पति की लंबी उम्र और खुशहाल वैवाहिक जीवन की कामना करती है.

महिलाओं के इसी सोलह शृंगार का आलता यानी महावर भी बहुत अहम हिस्सा है. हर बार सिंपल स्टाइल में आलता लगाने के जगह आप फूलों वाला डिजाइन भी ट्राई कर सकती हैं. ये देखने में काफी ज्यादा सुंदर लगता है. साथ ही इसे बनाना भी बेहद आसान है. इसे बनाने के लिए आप एक ब्रश की मदद ले सकती हैं. इसके अलावा एक क्यूटिप का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. अगर शादी के बाद ये आपकी पहली तीज है तब तो स्पेशल ढंग से सजना बनता ही है. ऐसे में सिंपल आलता लगाने की जगह स्पेशल डिजाइन ट्राई कर सकती हैं. क्यूटिप की मदद से बहुत ही आसानी से डिजाइन बनाया जा सकता है. कुछ फैंसी ट्राई करना चाहती हैं तो ये लॉट्स शेप आलता डिजाइन ट्राई कर सकती हैं. ओवरऑल ये काफी सिंपल लुक है, बस पैरों की साइड्स पर कमल का फूल और कुछ सुंदर से पैटर्न बना देने हैं. कुछ मिनिमल ट्राई करने का मन है तो ये डिजाइन बेस्ट रहेगा. इसके अलावा अगर कुछ हटकर ट्राई करना चाहती हैं तो आलता के साथ मेंहदी मिक्स डिजाइन बना सकती है. इस भी यूनिक और फैंसी लुक देगा. पैरों की उंगलियों पर आलता लगा लें वहीं साइड और बीच में मेंहदी से सुंदर बूटियां बना सकती है. आप चाहें तो ट्राएंगल शेप वाली आलता डिजाइन भी लगा सकती है. ये आपके पूरे पैर को भार-भरा लुक देगा.

Latest News

अवैध कबाड़ के विरुद्ध कुसमुंडा पुलिस की कार्यवाही जारी

कोरबा.पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री यु.बी.एस. चौहान, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री श्री विमल...

More Articles Like This