फोन चुराकर चोर ने निकाले 72 हजार:नया सिम एक्टिवेट कराने पर आया मैसेज, ठेकेदार ने थाने में दर्ज कराई FIR

Must Read

जगदलपुर में बाजार गए एक युवक का फोन चोरी हो गया। वहीं कुछ दिन बाद उसके गूगल पे से करीब 72 हजार 900 रुपए का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन हो गया। युवक ने सिटी कोतवाली थाने में FIR दर्ज कराई है।

मिली जानकारी के मुताबिक आसना के रहने वाले संतोष कुमार पांडेय ने बताया कि वह ठेकेदारी का काम करता है। कुछ दिन पहले जगदलपुर के संजय मार्केट गए हुआ था। यहां बाजार में फोन चोरी हो गया। दूसरा सिम लिया। सिम एक्टिवेट होने के बाद फोन पर बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते से पैसे कटने का मैसेज आया।

पुलिस मामले की कर रही जांच

गूगल पे के माध्यम से अलग-अलग ऑनलाइन ट्रांजेक्शन हुए हैं, जिसमें 68 हजार रुपए, 33 सौ रुपए और 2 बार 800- 800 रुपए ट्रांजेक्शन हुए हैं। एक अनजान नंबर से बार-बार वॉट्सऐप पर कॉल किया जा रहा है। लिखित शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This