कास्टिंग काउच को लेकर Kamya Punjabi ने दिया बड़ा बयान, कहा- यहां जबरदस्ती नहीं होती और ना ही उन्हें ब्लैकमेल …

Must Read

टीवी पर सिंदूरा तो कभी प्रीतो बनकर टेलीविजन इंडस्ट्री में अपना एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने हाल ही में कास्टिंग काउच पर खुलकर बात किया है. कास्टिंग काउच को लेकर एक्ट्रेस ने जो कहा है वो आग की तरह तेजी से फैल रहा है.काम्या पंजाबी  ने एक इंटरव्यू में टेलीविजन कल्चर को लेकर कहा- ‘टेलीविजन बहुत साफ सुथरा है. मुझे नहीं पता कि बीते दौर में क्या होता रहा है. लेकिन अभी ठीक है. यहां किसी भी तरह की कोई गंदगी नहीं है. यहां पर लोगों के साथ जबरदस्ती नहीं की जाती और ना ही उन्हें ब्लैकमेल किया जाता है. यहां पर कास्टिंग काउच नहीं होता. अगर आप किसी रोल के लिए सही है तो आपको सिलेक्ट कर लिया जाता है.’

इसके साथ ही काम्या पंजाबी  ने कहा- ‘मेरे हिसाब से टेलीविजन काम करने के लिहाज से सबसे सेफ प्लेस है. यहां पर सेक्सुअल अब्यूज नहीं होता. अगर कुछ होता भी है तो वो आपसी सहमति से होता है. कोई भी किसी को रोल देने का वादा करके सोने के लिए नहीं कह रहा. कुछ एक्टर वुमेनाइजर्स हैं. लेकिन अगर आप रुक जाएं. अगर आप अपना स्टैंड क्लियर कर दें तो इस तरह की चीजें भी नहीं होंगी. किसी पर भी इन चीजों के लिए दवाब नहीं बनाया जा रहा.’

एक्ट्रेस काम्या पंजाबी  ने कहा कि ‘ऐसा नहीं है कि आपको हाथ लगाया जाएगा. आप उनसे साफ कहें कि हैलो मुझे ये सब पसंद नहीं. तो दोबारा आपको कोई छूने की कोशिश नहीं करेगा. हमने ऐसे एक्टर्स को देखा है जो लड़कियों के लिए पागल है. लेकिन कोई भी किसी के साथ जबरदस्ती नहीं करता.’ बता दें कि काम्या पंजाबी  टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. जो ‘अस्तित्व एक प्रेम कहानी’, ‘बनूं मैं तेरी दुल्हन’, ‘रेत’, ‘पिया का घर’, ‘मर्यादा: लेकिन कब तक’ और ‘क्यूं होता है प्यार’ जैसे टीवी सीरियल में काम कर चुकी हैं. एक्टिंग के साथ-साथ काम्या पंजाबी ने साल 2021 में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली थी.

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This