पैरालंपिक में भारत को मिला 8वां मेडल, योगेश कथुनिया ने डिस्कस थ्रो में जीता सिल्वर

Must Read

रिस में खेले जा रहे पैरालंपिक गेम्स 2024 में भारतीय एथलीट योगेश कथुनिया ने आज मेंस डिस्कस थ्रो एफ-56 इवेंट में सिल्वर मेडल जीता है। योगेश की इस जीत के साथ अब भारत भारत की झोली में आ चुके मेडलों की संख्या बढ़कर 8 हो गई हैं। सबसे दिलचस्प बात यह है कि अपने इवेंट के दौरान योगेश ने 42.22 मीटर के अपने सीजन के सबसे बेस्ट प्रदर्शन के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया है।

बता दें कि 3 मार्च 1997 को जन्में योगेश कथुनिया का पैरालंपिक गेम्स में यह लगातार दूसरा मेडल है, इससे पहले उन्होंने 2021 के टोक्यो पैरालिंपिक में भी उन्होंने रजत पदक हासिल किया था। योगेश ने 2018 में पंचकूला में हुई नेशनल चैंपियनशिप में भी गोल्ड मेडल जीता था। वहीं, वह वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल भी जीत चुके हैं।

Latest News

सयुंक्त सचिव भारत सरकार एवं आकांक्षी जिला प्रभारी डॉ. शोभित जैन ने आकांक्षी ब्लॉक तोकापाल का किया भ्रमण

जगदलपुर, 21 सितम्बर 2024/ भारत सरकार खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव एवं आकांक्षी जिला प्रभारी अधिकारी...

More Articles Like This