बस्तर पुलिस द्वारा सभी नागरिको के लिये वृहद स्तर पर चलाया गया जागरूकता अभियान

Must Read

सायबर संगवारी हैलो जिंदगी, सडक सुरक्षा, महिला सुरक्षा के प्रति लोगो को जागरूक करने के उद्देष्य से पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेष्वर नाग के निर्देशन में सुश्री अपुर्वा क्षत्रिय (उपुअ एसजेपीयु), श्रीमती गीतिका साहू (उपुअ सायबर) के अगुवाई में बस्तर पुलिस, बस्तर रेंज सायबर पुलिस थाना, जिला सायबर सेल, थाना कोतवाली एवं थाना बोधघाट, निर्मल विद्यालय एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धरमपुरा के एनसीसी. केैडेट बच्चों व दयानिधि वेलेफेयर फाउंडेषन द्वारा विषेष सायबर जागरूकता रैली अभियान निकाला गया।

यह रैली थाना कोतवाली परिसर से प्रारंभ होकर शहर के सभी प्रमुख चैक-चैराहो से होते हुये, बस्तर रेंज सायबर थाना में समाप्त हुई। रैली के दौरान बढते सायबर अपराध एवं उनके तरीके, नशामुक्ति,महिला सुरक्षा एवं सडक सुरक्षा के संबंध में जनता को जागरूक करने का प्रयास किया गया। इसके पश्चात बीट पुलिस अधिकारियो एवं एनसीसी छात्रो के द्वारा डोर-टु-डोर जाकर व्यवसायिक एवं निजी संस्थानो में जागरूकता संबंधी विषयो पर समझाईश दी गई। इस जागरूकता रैली का मुख्य उद्देश्य जन जीवन में हेल्थ हाईजिन के साथ-साथ सायबर हाईजिन को शामिल करना एवं महिलाओ को उनके विधिक अधिकारो के प्रति सजग करना है।

Latest News

मध्य प्रदेश में रची गई बड़ी साजिश, आर्मी की स्पेशल ट्रेन के सामने रखे गए 10 डेटोनेटर

नेपानगर: मध्य प्रदेश के नेपानगर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां सेना की स्पेशल...

More Articles Like This