रायपुर राजधानी में आए दिनों क्लबों में नियम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए नशे का सामान परोसा जा रहा है,जिसकी जानकारी विजेंद्र वर्मा जिला संयोजक विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल बंटी कतरे जिला मंत्री विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल को हुई जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के लोग क्लबों में पहुंचे तो क्लबों का नजारा देखकर दंग रह गए,उन लोगों ने बताया कि
राजधानी के तेलीबांधा थाना क्षेत्र के वीआईपी रोड स्थित पियानो क्लब,जू क्लब हाइपर क्लब इन तीनों क्लबों में 2 बजे कानून की धज्जियां उड़ाते हुए
दारू परोस रहे थे लाइव कॉन्सेप्ट चल रहा था गांजा फूंक रही थी लड़कियां दारू पी रही थी लड़कियां
रात 2:00 बजे भी क्लब पूरा खचाखच भरा था जबकि टाइमिंग 12:00 बजे लास्ट क्लोज करने का है बजरंग दल द्वारा क्लबों को समझाइश देकर क्लबों को बंद कराया गया उसके बाद तेलीबांधा थाना में क्लबों के खिलाफ शिकायत की गई, वहीं इसे लेकर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने कहा है कि भविष्य में अगर यह नहीं रुका तो विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल उग्र आंदोलन करेगा और ऐसे कृत्य होने नहीं देगा जहां हमारी हिंदू बहन बेटियां को फ्री एंट्री देकर दारू और गांजे में धकेला जा रहा है।
नियम कानून की धज्जियां उड़ाते राजधानी के क्लबों में देर रात परोसा जा रहा है नशे का सामान,विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने कार्यकर्ताओं ने देर रात क्लबों में पहुंचकर बंद कराया,पुलिस में की शिकायत
Must Read