कंगना बोलीं- मेरी फिल्म इमरजेंसी पर रोक:6 सितंबर को रिलीज होनी थी; एक्ट्रेस बोलीं- सर्टिफिकेट नहीं मिला, सेंसर बोर्ड वालों को धमकियां मिल रहीं

Must Read

कंगना रनोट ने बताया कि उनकी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी की रिलीज पर रोक लगा दी गई है। CBFC (सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन) ने फिल्म को क्लियर कर दिया था, लेकिन बाद में सर्टिफिकेशन पर रोक लगा दी गई है।

ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि जान से मारने की बहुत ज्यादा धमकियां आ रही हैं। सेंसर बोर्ड वालों को भी धमकियां मिल रही हैं। हम पर यह प्रेशर है कि इंदिरा गांधी की हत्या न दिखाएं, भिंडरावाले को न दिखाएं, पंजाब दंगे न दिखाएं। मुझे नहीं पता कि फिर क्या दिखाएं।

पता नहीं क्या हुआ कि अचानक से फिल्म को ब्लैक आउट कर दिया गया। इस पर भरोसा नहीं किया जा सकता। देश में जो हालात हैं, उसे देखकर मुझे बहुत बुरा लग रहा है।

भाजपा सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनोट ने  को दिए इंटरव्यू में कहा था-पंजाब में किसान आंदोलन के नाम पर उपद्रवी हिंसा फैला रहे थे। वहां रेप और हत्याएं हो रही थीं। किसान बिल को वापस ले लिया गया वरना इन उपद्रवियों की बहुत लंबी प्लानिंग थी। वे देश में कुछ भी कर सकते थे। इसी के बाद से उनके खिलाफ पंजाब में आक्रोश फैल गया था।

फिल्म इमरजेंसी का डायरेक्शन और प्रोडक्शन कंगना ने ही किया है। फिल्म में उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है।

फिल्म इमरजेंसी रिलीज के पहले ही विवादों से घिर गई है। सिख समुदाय के लोगों का आरोप है कि फिल्म में उनके समुदाय के लोगों की छवि को गलत तरीके से दिखाया गया है। MP की जबलपुर सिख संगत ने शुक्रवार को जबलपुर में कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली। यहां कलेक्टर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपते हुए फिल्म पर पूरी तरह रोक लगाने की मांग की गई।

MP के जबलपुर में शुक्रवार को सिख समुदाय के लोग रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और कंगना की फिल्म इमरजेंसी पर रोक लगाने की मांग की।

कांग्रेस जनरल सेक्रेटरी प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा ने कंगना के किसानों आंदोलन के दौरान रेप वाले बयान की निंदा की है। उनका कहना है कि ऐसे शख्स को संसद में बैठने की परमिशन नहीं मिलनी चाहिए।

रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, ‘वे (कंगना) महिला हैं। मैं उनकी इज्जत करता हूं, लेकिन मुझे लगता है कि वे संसद में रहने के लायक नहीं हैं। वे शिक्षित नहीं हैं। मुझे लगता है कि वे लोगों के बारे में नहीं सोचती हैं। वे केवल अपने बारे में सोचती हैं। उन्हें महिलाओं के बारे में सोचना चाहिए। मेरी अपील है कि पूरे देश को एक साथ आना चाहिए और महिला सुरक्षा के मुद्दे पर आगे बढ़ना चाहिए।’

कंगना ने  को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर सरकार मजबूत न होती तो पंजाब बांग्लादेश हो जाता। इस बयान का विरोध होने पर भाजपा ने कहा कि यह कंगना की अपनी राय है, पार्टी की नहीं।

भाजपा ने 26 अगस्त को एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा- पार्टी कंगना के बयान से असहमत है। कंगना को पार्टी के नीतिगत मुद्दों पर बोलने की इजाजत नहीं हैं। पार्टी ने उन्हें आगे ऐसे बयान ना देने की हिदायत भी दी थी।

कंगना के बयान पर विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोमवार (26 अगस्त) को कहा था- भाजपा सांसद का किसानों को बलात्कारी और विदेशी ताकतों का नुमाइंदा कहना उनकी किसान विरोधी नीति और नीयत का सबूत है। अन्नदाताओं के मान-सम्मान पर हमला करने से किसानों से किया गया मोदी सरकार का धोखा छिप नहीं सकता।

कंगना के इस बयान पर पंजाब के पूर्व लोकसभा सांसद सिमरनजीत सिंह मान ने कहा था कि उनको रेप का बहुत तजुर्बा है, उनसे पूछ सकते हैं कि रेप कैसे होता है?

मान के इस बयान पर हरियाणा राज्य महिला आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग ने पूर्व सांसद को समन भेजा है। साथ ही 5 दिन के अंदर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने और लिखित स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया है।

मान ने बयान पर कंगना ने भी अपना रिएक्शन दिया था। उन्होंने कहा था, ‘ऐसा लगता है कि यह देश रेप को महत्वहीन बनाना कभी बंद नहीं करेगा। आज इस वरिष्ठ नेता ने रेप की तुलना साइकिल चलाने से कर दी। इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि मजे के लिए महिलाओं के खिलाफ रेप और हिंसा राष्ट्र की मानसिकता में इतनी गहरी जड़ें जमा चुकी है कि इसका इस्तेमाल महिलाओं का मजाक उड़ाने तक के लिए किया जाता है, भले ही वह कोई बड़ा फिल्म डायरेक्टर या नेता ही क्यों न हो।’

कंगना रनोट ने आगे कहा कि डराने और धमकाने से इतिहास नहीं बदल सकते। 17 साल की लड़की पर 30-35 गोलियां दागी गईं। गोलियां आसमान से तो नहीं चलीं। वह कैसे मरी, ये सब तो दिखाना ही पड़ेगा। आर्टिस्ट की आवाज को दबाने के लिए कुछ लोगों ने माथे पर बंदूक रख दी है। इन सब चीज से हम डरने वाले नहीं हैं।

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This