रामगिरी महाराज पर त्वरित कार्रवाई को लेकर पुलिस आयुक्त से लिखित शिकायत, देश की एकता और शांति को खंडित करने का आरोप

Must Read

मुस्लिम समाज के धर्मगुरु के खिलाफ गलत शब्दो का उपयोग कर मुस्लिम समुदाय के खिलाफ जहर और नफरत फैलाने वाले रामगिरी महाराज को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग को लेकर मंसूरी जमात नागपुर कि ओर से राष्ट्रपति और राज्यपाल को जिलाधिकारी के माध्यम से तथा नागपुर पुलिस आयुक्त रविंद्र सिंघल को निवेदन सौंपा गया।
निवेदन में कहा गया है कि महाराष्ट्र राज्य के नासिक जिला स्थित पंचले गाँव में श्री रामगिरि महाराज द्वारा मुस्लिम समाज के धर्मगुरु मोहम्मद पैगंबर रहमतुल्ला अलैय के विरुद्ध गलत शब्दो का इस्तमाल किया गया है। उपरोक्त बयान से पूरे महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब होती जा रही है और पूरे देश में गुस्सा आग की तरह फैल रहा है। उनके खिलाफ राज्य के विविध पुलिस स्टेशन में विविध धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। लेकिन अब तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है। उन्हें तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार कर सख़्त करवाई किए जाने कि मांग कि गई। ताकि कोई भी व्यक्ति किसी भी धर्म के खिलाफ़ गलत शब्दो का उपयोग ना कर पाए। इस वक्त मंसूरी जमात नागपुर कि अध्यक्ष हाजी हबीब शेख, सचिव फहीम कुरैशी, सलीम जावेद, नजीर शेख़, अली शेख़, आसिफ शेख़, शेख़ अलीम महाजन, गुड्डू शेख़, अख्तर अमानी, मुस्तफा फारुकी, नासीर मास्टर, वकील अय्यूब, मोहम्मद इजाज, सी ए बाबा, बदरुद्दीन शेख, मास्टर शेख आदी उपस्थित थे।

संवाददाता हिंगना

Latest News

Delhi CM Oath ceremony आतिशी बनी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री

आतिश ने दिल्ली की नई CM के रूप में शपथ ले लिया है. LG विनय कुमार सक्सेना ने उन्हें...

More Articles Like This