जम्मू कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने 3 आतंकियों को किया ढेर

Must Read

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा और राजौरी में 2 अलग-अलग मुठभेड़ में 3 आतंकियों के मारे-जाने की खबर है. मुठभेड़ खत्म होने के बाद 2 से 3 अन्य आतंकियों की मौत की पुष्टि हो सकती है. सेना ने बताया कि हमें आतंकियों के घुसपैठ की खुफिया जानकारी मिली थी. 28-29 अगस्त की देर रात खराब मौसम के बीच संदिग्ध गतिविधि देखी गई.

सेना और पुलिस ने माछिल और तंगधार में जॉइंट ऑपरेशन चलाया. इसके बाद फायरिंग शुरू हो गई. सेना ने बताया कि दोनों जगह सर्च ऑपरेशन जारी है. अभी मारे गए आतंकियों के शव बरामद नहीं हुए हैं. इलाके में और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है.

भारतीय सेना को खुफिया जानकारी मिली थी कि आतंकवादी घुसपैठ करने की फिराक में हैं. चिनार कॉर्प्स ने 29 अगस्त को X पर एक पोस्ट में कहा कि घुसपैठ की आशंकाओं के बारे में खुफिया जानकारी के आधार पर घुसपैठ विरोधी अभियान चलाया. एक आतंकवादी के मारे जाने की संभावना है. उन्होंने कहा कि अभियान अभी जारी है.

Latest News

*ब्रेकिंग न्यूज: कोरबा में इनकम टैक्स के नाम पर लूट, 2.35 लाख की चोरी*

कोरबा. 20 सितंबर 2024 को फ्लोरा मैक्स प्राईवेट कंपनी के ऑफिस में छह अज्ञात व्यक्तियों ने इनकम टैक्स और...

More Articles Like This