भजन गायक हंसराज रघुवंशी मामला: शिकायतकर्ता की बढ़ी मुश्किलें, पुलिस ने हस्तक्षेप योग्य केस न होने पर दिखाया कोर्ट का रास्ता

Must Read

रायपुर। राजधानी में प्रसिद्ध भजन गायक हंसराज रघुवंशी के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत में नया मोड़ आ गया है. इस पूरे प्रकरण पर पुलिस ने शिकायतकर्ता को पुलिस हस्तक्षेप योग्य प्रकरण न होने पर फैना सौंप दिया है. पुलिस ने शिकायतकर्ता को कोर्ट का रास्ता दिखा दिया है. यानी के हंसराज रघुवंशी के खिलाफ शिकायत पर इवेंट संचालिका की मुश्किलें बढ़ गई है. इसके बाद अब प्राथमिक रूप से महिला की शिकायत पर हंसराज रघुवंशी के खिलाफ कोई मामला नहीं बनता पाया गया है.दरअसल, पुरानी बस्ती थाना में पिछले दिनों इवेंट संचालित करने वाली एक युवती ने गायक हंसराज रघुवंशी के खिलाफ 10 लाख 20 हजार रुपए ठगी करने का आरोप लागाया था. इस पूरी लिखित शिकायत के बाद पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही थी. लेकिन अब पुलिस के फैना सौंपने के बाद प्राथमिक रूप से स्पष्ट हो चुका है कि इस मामले पर सीधे हंसराज रघुवंशी का कोई लेना देना नहीं है.

Latest News

*कोरबा जिले में 96 शिक्षकों की मानदेय पर भर्ती, 30 सितंबर तक आवेदन आमंत्रित*

कोरबा। शिक्षा विभाग द्वारा जिले के एकल शिक्षक, शिक्षकविहीन एवं दो शिक्षकीय माध्यमिक शालाओं में 96 शिक्षकों की मानदेय...

More Articles Like This