जब राजेश खन्ना से बॉन्डिंग पर बोली थीं डिंपल:कहा- ‘उन्होंने कभी मेरी तारीफ नहीं की, वो मुझसे न खुशी शेयर करते थे और न गम’

Must Read

डिंपल कपाड़िया ने खुद से 16 साल बड़े राजेश खन्ना से 1973 में शादी की थी। इनका रिश्ता काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा था।

साल 1987 में एक फिल्म मैगजीन को दिए इंटरव्यू में डिंपल ने उनके और राजेश खन्ना के रिश्ते पर खुलकर बात की थी।

इंटरव्यू में डिंपल ने कहा था, ‘मैं जहां भी जाती थी लोग मुझसे कहते कि आप दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला हैं। हालांकि, उन्होंने (राजेश खन्ना) कभी मेरी तारीफ में एक शब्द नहीं कहा, ऐसा लगता था जैसे वे मुझे नोटिस ही नहीं करते।’

डिंपल ने आगे कहा था, ‘मैं हमेशा उनके रिएक्शन का इंतजार करती रही लेकिन वो कभी नहीं आया। मेरी पूरी एनर्जी उन कामों को करने में लगी जो वो चाहते थे, ये ठीक वैसा ही था जैसे मैं कोई सीढ़ी चढ़ रही हूं, मैं कितनी भी तेजी से ऊपर चढ़ने की कोशिश कर लूं पर वो फिर भी मुझसे कई पायदान दूर ही होते थे।’

डिंपल ने इंटरव्यू में यह भी बताया था कि राजेश खन्ना ने उनसे ना ही तो कभी अपनी कोई खुशी शेयर की और ना ही कोई गम।

डिंपल ने कहा था, ‘मुझे राजेश खन्ना को किसी भी तरह का सपोर्ट देने में डर लगता था। मैं बस इस इंतजार में रहती थी कि शायद उन्हें कभी मेरी जरूरत पड़ जाए तो मैं उस वक्त मौजूद रहूं।’

राजेश और डिंपल की शादी 1973 में हुई थी। इन दोनों की दो बेटियां ट्विंकल और रिंकी खन्ना हैं। शादी के डेढ़ साल बाद डिंपल ने बेटी ट्विंकल को दिसंबर 1974 में जन्म दिया। राजेश-डिंपल ने कुछ समय तो अच्छा गुजारा, लेकिन फिर दोनों में तकरार शुरू हो गई।

शादी के 11 साल बाद डिंपल ने काका का घर छोड़ा तो वह उनसे 27 साल तक अलग रहीं लेकिन दोनों ने कभी तलाक नहीं लिया। राजेश खन्ना को जब लंग कैंसर हुआ तो डिंपल उनकी देखभाल करने के लिए उनके पास वापस लौट आईं। 2012 में जब काका का निधन हुआ तो भी डिंपल उनके साथ ही थीं।

Latest News

सयुंक्त सचिव भारत सरकार एवं आकांक्षी जिला प्रभारी डॉ. शोभित जैन ने आकांक्षी ब्लॉक तोकापाल का किया भ्रमण

जगदलपुर, 21 सितम्बर 2024/ भारत सरकार खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव एवं आकांक्षी जिला प्रभारी अधिकारी...

More Articles Like This