नशा के विरुद्ध बस्तर पुलिस ने की प्रभावी कार्यवाही 14 दुकानदारो के विरुद्ध की गई कार्यवाही

Must Read

धीरज मेहरा.छत्तीसगढ़ जगदलपुर पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व मेें बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों एवं नशा के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है नशा के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। शहर के कुछ दुकानदारों द्वारा नशा में उपयोग होने वाले तथा नशे के रूप में उपयोग की जाने वाली विभिन्न सामग्रियों की भंडारण तथा बिक्री करने की सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन तथा अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन में तत्काल कार्यवाही हेतु टीम तैयार किया गया था। उक्त टीम के द्वारा बस स्टैंड के पान ठेलों दुकान के साथ शहर के अन्य दुकानदारों के विरुद्ध छापामारकर कार्यवाही करते हुए युवाओं द्वारा गांजा पीने में उपयोग होने वाले अलग अलग तरह के पेपर रोल, प्रतिबंधित सिगरेट, प्रतिबंधित अन्य नशीली चीजों को दुकानदारों के कब्जे से बरामद किया गया

कुल जप्त नशेली वस्तु कीमति 4 लाख 9 हजार रुपये को जप्त कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Latest News

Anil Ambani: रिलायंस इंफ्रा में 3 हजार करोड़ रुपये की इक्विटी निवेश

. एक शेयर के एक हिस्से के लिए. यह किया जाएगा. इसमें से 1,104 करोड़ रुपये का निवेश रिलायंस...

More Articles Like This