दिनदहाड़े व्यापारी की कार से लाखों की उठाईगिरी, CCTV कैमरे में कैद हुआ चोर, तलाश में जुटी पुलिस

Must Read

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में एक व्यापारी की कार से लाखों की उठाईगिरी का मामला सामने आया है. एक नकाबपोश चोर होटल के पार्किंग में खड़ी कार से रखे कैश से भरे बैग को लेकर फरार हो गया. उठाईगिरी की यह घटना होटल के सीसीटीवी कैमरे में कैदजानकारी के अनुसार, राजधानी रायपुर से आए व्यापारी दिनेश जैन अपने ग्राहक दुकानदारों से कलेक्शन की गई राशि को कार में रखकर कवर्धा के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित एक भोजनालय में भोजन करने गया हुआ था. जब व्यापारी भोजन कर वापस लौटे और अपनी कार में बैठा तो उसने अपना बैग कार से गायब पाया. कार में रखे बैग में 2.22 लाख रुपये थे. आसपास खोजबीन करने के बाद पैसों से भरा बैग नहीं मिला तो व्यापारी ने घटना की सूचना तुरंत कोतवाली पुलिस को दी. घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस जांच में जुट गई. वहीं होटल के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया, जिसमें उठाईगिरी की घटना को अंजाम देने वाले चोर का फुटेज सामने आया है और पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है. हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.उठाईगिरी की सामने आई सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि आरोपी अपना चेहरा ढाका हुआ है. वह आसानी से होटल के पास खड़े सफेद अर्टिगा कार के पास जाता है और दरवाजा खोलकर उसमें रखे बैग को उठाकर मोबाइल में बात करते हुए मौके से फरार हो जाता है. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

Latest News

सयुंक्त सचिव भारत सरकार एवं आकांक्षी जिला प्रभारी डॉ. शोभित जैन ने आकांक्षी ब्लॉक तोकापाल का किया भ्रमण

जगदलपुर, 21 सितम्बर 2024/ भारत सरकार खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव एवं आकांक्षी जिला प्रभारी अधिकारी...

More Articles Like This