कांग्रेस में बड़ा फेरबदल, बर्खास्त होंगे 900 पदाधिकारी, वरिष्ठ नेताओं पर गिरी गाज.

Must Read

कांग्रेस में बड़ा फेरबदल, बर्खास्त होंगे 900 पदाधिकारी, वरिष्ठ नेताओं पर गिरी गाज

मध्यप्रदेश में कांग्रेस की कायापलट की तैयारी है। जीतू पटवारी की नई टीम भले ही घोषित नहीं की जा सकी है पर यह कागजों पर आकार ले चुकी है। बताया जा रहा है कि पटवारी ने कांग्रेस में बड़ा बदलाव किया है। नई कार्यकारिणी में पुराने लोग कम रहेंगे, युवा और महिलाओं का वर्चस्व बढ़ेगा। जीतू पटवारी ने कई दिग्गज नेताओं को किनारे कर दिया है हालांकि दिग्विजयसिंह, कमलनाथ को पर्याप्त महत्व देेते हुए उनके कुछ खास समर्थकों को टीम में स्थान दिया गया है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार के समर्थकों को नई टीम में अहम भूमिका दी गई है।

प्रदेशाध्यक्ष बनने के 7 माह बाद भी जीतू पटवारी की कांग्रेस की नई टीम का सभी को इंतजार है। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार नई कार्यकारिणी का खाका तैयार हो चुका है और जल्द ही इसकी घोषणा भी कर दी जाएगी। सबसे खास बात यह है कि नई कार्यकारिणी छोटी होगी।

कांग्रेस नेताओं ने बताया कि जीतू पटवारी की कार्यकारिणी में ज्यादातर नए चेहरे दिखाई देंगे। पुरानी कार्यकारिणी के 900 से ज्यादा पदाधिकारियों को हटा दिया गया है। जिलों के ज्यादातर बड़े नेताओं को घर बैठा दिया जाएगा। कई वरिष्ठ नेताओं पर गाज गिर चुकी है।

Latest News

Pitra Paksha 2024: पितृ पक्ष में आपको सपने में दिखे ये सभी चीजें तो जाने क्या है इसका इशारा

पितृपक्ष शुरू हो चुका है. 2 अक्टूबर तक पितरों के श्राद्ध और तर्पण किए जा सकेंगे. इस दौरान अगर,...

More Articles Like This