Saturday, January 17, 2026

रोहित-कोहली वनडे करियर को कह देंगे अलविदा?

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...
भारतीय क्रिकेट की गलियों में चर्चा है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेलने के बाद वनडे क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। यह ठीक उसी तरह होगा जैसा उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप जीतने के तुरंत बाद ही इस छोटे प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर दिया था। अब इस चर्चा में पूर्व क्रिकेटर के बयान ने आग में घी डालने का काम किया है।
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि यदि रोहित शर्मा और विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के बाद वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दें तो कोई हैरानी नहीं होगी। हालांकि, यह उन दोनों स्टार खिलाड़ियों पर निर्भर करता है कि क्या वे संन्यास का फैसला लेंगे। फिलहाल टीम इंडिया दुबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल की तैयारी में व्यस्त है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि यह कोहली और रोहित के वनडे करियर का आखिरी मैच हो सकता है।

2 साल बाद है वनडे वर्ल्ड कप

बता दें कि दोनों खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में हैं, लेकिन उम्र उनका साथ धीरे-धीरे छोड़ रही है। विराट कोहली 36 साल के हो गए हैं और रोहित शर्मा 37 साल के हो गए हैं। अगला वर्ल्ड कप दो साल बाद हैं। यहां ये देखने वाली बात है कि क्या दोनों खिलाड़ी अपने आप को इसके लिए तैयार कर पाते हैं या फिर चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद भारतीय क्रिकेट का एक दौर समाप्त हो जाएगा और एक नए अध्याय की शुरुआत होगी।

Latest News

Virat Kohli : अलीबाग में विराट कोहली–अनुष्का शर्मा का करोड़ों का निवेश, रियल एस्टेट में खरीदी बड़ी जमीन

Virat Kohli , मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा एक बार...

More Articles Like This