नेपाल में 40 भारतीयों को ले जा रही बस नदी में गिरी

Must Read

नेपाल में एक बहुत बड़ा हादसा हुआ है, जहां 40 यात्रियों के ले जा रही एक भारतीय बस शुक्रवार को तनाहुल जिले में एक तेज बहाव वाली नदी में गिर गई। नेपाल पुलिस ने बताया कि ये बस शुक्रवार को तनाहुन जिले में मार्स्यांगडी नदी में गिर गई।

जिला पुलिस कार्यालय तनाहुन के DSP दीपकुमार राया ने कहा, “UP FT 7623 नंबर प्लेट वाली बस नदी में गिर गई और नदी के किनारे पड़ी हुई है।” अधिकारी के अनुसार, बस पोखरा से काठमांडू जा रही थी।नेपाल पुलिस के मुताबिक, अब तक 14 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। सशस्त्र पुलिस बल के प्रवक्ता कुमार नेउपाने ने पुष्टि की, “बस दुर्घटनास्थल से 14 शव निकाले गए हैं।” जबकि 16 लोगों को दुर्घटना स्थल से रेस्क्यू किया गया। स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर राहत बचाव कार्य में जुटी। हादसे को लेकर अभी और ज्यादा जानकारी का इंतजार है।

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This