Monday, October 20, 2025

CGMSC गड़बड़ी पर मंत्री से भिड़ गए चंद्राकर

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

रायपुर।’ छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के नौंवे दिन CGMSC में रिएजेंट खरीदी की गड़बड़ी पर विधायक अजय चंद्राकर और मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के बीच बहस हो गई। चंद्राकर के दागे सवालों का मंत्री जवाब दे रहे थे। एक पल ऐसा भी आया कि मंत्री को बीच में रोककर चंद्राकर ने कह दिया कि भाषण मत दिजिए, मेरे सवाल का जवाब दिजिए।

मंत्री ने भी कह दिया कि गड़बड़ी का पता चलते ही EOW को जांच के लिए दिया है, अब मंत्री अफसर को सूली पर तो नहीं टांग सकता न। करीब 10 मिनट तक दोनों के बीच बहस होती रही। अजय चंद्राकर ने जिस मेडिकल सप्लाई का मुद्दा उठाया था, इसमें 380 करोड़ की गड़बड़ी पाई गई है। जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग में बजट न होने के बाद भी कई गुना बढ़े दामों में मेडिकल मशीनें खरीदी गईं।

Latest News

कोरबा को मिला लक्ज़री का नया पता — ‘Stay Orra’ का भव्य शुभारंभ आज, मंत्री लखनलाल देवांगन करेंगे उद्घाटन

कोरबा। शहर की पहचान में अब एक और सितारा जुड़ने जा रहा है — Stay Orra – A Boutique...

More Articles Like This