मौत के 4 साल बाद पीड़िता को मिला इंसाफ: सेशन कोर्ट ने आरोपियों को सुनाई अर्थदंड सहित 10 साल की सजा, यौन उत्पीड़न से तंग आकर युवती ने कर ली थी आत्महत्या

Must Read

रायपुर। राजधानी के आरंग इलाके में युवती का यौन उत्पीड़न और प्रताड़ना के मामले में रायपुर सेशन कोर्ट ने 3 आरोपियों को दो-दो हजार रूपये अर्थदंड और दस-दस साल कैद की सजा सुनाई है। पीड़िता ने मई 2020 में आरोपियों द्वारा किए गये यौन उत्पीड़न और प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाकर ख़ुदकुशी कर ली थी।बता दें कि आरोपियों का नाम करण देवांगन, इशु मिरी, परमेश्वर चक्रधारी है, तीनों आरंग के ग्राम समेदा के रहने वाले है. तीनों आरोपियों ने पीड़िता के कुछ निजी फोटो उतार लिए थे, जिसके बाद उसे वायरल करने की धमकी देकर वह पीड़िता का यौन उत्पीड़न करने लगे इस बात से युवती काफी परेशान थी और उसने प्रताड़ना और बदनामी के डर से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद मृतिका के परिजनों ने आरंग पुलिस थाने जाकर मामला दर्ज कराया था।

Latest News

अमरकंटक एक्सप्रेस की सीट के नीचे कॉकरोच का आशियाना!, फिर रेलवे की साफ-सफाई पर खड़े हुए सवाल

भारतीय रेल अपने खाने को लेकर तो अक्सर विवादों में रहती ही है पर अब साफ-सफाई को लेकर भी...

More Articles Like This