विधायक और सरकार बदल गई लेकिन सड़क की हालात में नहीं हुई सुधार, लोगों को आवागमन में हो रही है परेशानी….

Must Read

कोरबा :- विधायक और सरकार बदल गई लेकिन मुख्य मार्ग से गाँव को जोड़ने वाले सड़क की हालात नहीं सुधर पायी कोरबा जिला के कटघोरा विधानसभा क्षेत्र की जनता ने विकास के विधानसभा चुनाव में पुरुषोत्तम कंवर के जगह पर भाजपा के प्रेमचंद पटेल को विजय बनाते हुए विधायक बनाये हैं चुनाव के आठ माह बीत चुके हैं लेकिन बरसात में शहर से लेकर गाँव तक की सड़क को देखने से ऐसा लगता विकास भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ चुका है विकास धरातल पर दिखाई नहीं पड़ता है केवल कागजों और घोषणाओं तक सिमट गया है!

कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के हरदीबाजार तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत कोरबी को मुड़ापार से जोड़ने वाली सड़क को देखने से तो ऐसा ही लगता है सड़क पूरी तरह से उखड़ चुका है जिसमें बड़े बड़े गढ्ढे, कीचड़, दलदल से भरा पड़ा है लोगों को अपने दैनिक काम से रोज गाँव के बाहर आना जाना लगा रहता है बच्चों को पढ़ने के लिए धतुरा गाँव जाना पड़ता हैं जिन्हें लोग काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है सड़क पर बड़े बड़े गढ्ढे बन गए हैं जिसमें पानी भरा हुआ है साथ पूरी सड़क में कीचड़ होने से चलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है!

इसकी शिकायत ग्रामवासी विगत पांच साल से क्षेत्रीय विधायक और जिम्मेदार अधिकारियों से कर रहे हैं लेकिन कोरबी से मुड़ापार तक की सड़क की हालात जस के तस बनी हुई है पूर्व विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने सड़क बनवाने का आश्वासन दिया था लेकिन उनका आश्वासन जुमला साबित हुआ है और जिम्मेदार अधिकारी को तो ऐसा लगता है सड़क की मरम्मत की जरूरत ही नहीं हैं ग्रामवासी वर्तमान विधायक प्रेमचंद पटेल और जिम्मेदार अधिकारियों से उम्मीद लगाए बैठे हैं की जल्द से जल्द सड़क का मरम्मत कार्य करवायें जिससे लोगों को आने जाने में सुविधा हो!

Latest News

मुंबई की धारावी बस्ती में BMC की टीम पर हमला:मस्जिद का अवैध हिस्सा गिराने गई 2 गाड़ियों में तोड़-फोड़; एक्शन पर 8 दिन की...

बृह्मनमुंबई नगर निगम  के अधिकारियों की एक टीम शनिवार सुबह धारावी पहुंची। यहां महबूब-ए-सुभानी मस्जिद के अवैध हिस्से को...

More Articles Like This