विधायक और सरकार बदल गई लेकिन सड़क की हालात में नहीं हुई सुधार, लोगों को आवागमन में हो रही है परेशानी….

Must Read

कोरबा :- विधायक और सरकार बदल गई लेकिन मुख्य मार्ग से गाँव को जोड़ने वाले सड़क की हालात नहीं सुधर पायी कोरबा जिला के कटघोरा विधानसभा क्षेत्र की जनता ने विकास के विधानसभा चुनाव में पुरुषोत्तम कंवर के जगह पर भाजपा के प्रेमचंद पटेल को विजय बनाते हुए विधायक बनाये हैं चुनाव के आठ माह बीत चुके हैं लेकिन बरसात में शहर से लेकर गाँव तक की सड़क को देखने से ऐसा लगता विकास भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ चुका है विकास धरातल पर दिखाई नहीं पड़ता है केवल कागजों और घोषणाओं तक सिमट गया है!

कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के हरदीबाजार तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत कोरबी को मुड़ापार से जोड़ने वाली सड़क को देखने से तो ऐसा ही लगता है सड़क पूरी तरह से उखड़ चुका है जिसमें बड़े बड़े गढ्ढे, कीचड़, दलदल से भरा पड़ा है लोगों को अपने दैनिक काम से रोज गाँव के बाहर आना जाना लगा रहता है बच्चों को पढ़ने के लिए धतुरा गाँव जाना पड़ता हैं जिन्हें लोग काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है सड़क पर बड़े बड़े गढ्ढे बन गए हैं जिसमें पानी भरा हुआ है साथ पूरी सड़क में कीचड़ होने से चलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है!

इसकी शिकायत ग्रामवासी विगत पांच साल से क्षेत्रीय विधायक और जिम्मेदार अधिकारियों से कर रहे हैं लेकिन कोरबी से मुड़ापार तक की सड़क की हालात जस के तस बनी हुई है पूर्व विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने सड़क बनवाने का आश्वासन दिया था लेकिन उनका आश्वासन जुमला साबित हुआ है और जिम्मेदार अधिकारी को तो ऐसा लगता है सड़क की मरम्मत की जरूरत ही नहीं हैं ग्रामवासी वर्तमान विधायक प्रेमचंद पटेल और जिम्मेदार अधिकारियों से उम्मीद लगाए बैठे हैं की जल्द से जल्द सड़क का मरम्मत कार्य करवायें जिससे लोगों को आने जाने में सुविधा हो!

 

ग्रामीणों की माने तो ग्राम की मुख्य सड़क पिछले 5 साल से अत्यंत जर्जर हो गया है। इसी मार्ग से गुजरकर लोग काम पर, मरीज हॉस्पिटल व स्कूली छात्र- छात्राएं स्कूल जाते है। जहां उन्हें उबड़- खाबड़ और कीचड़ भरे मार्ग पर मजबूरन चलना पड़ता है।  कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के हरदीबाजार तहसील अंतर्गत मुड़ापार व कोरबी ग्राम के निवासी ग्रामीणों का, जिनके लिए 04 किलोमीटर के मुख्यमार्ग पर चलना परेशानी का सबब बना हुआ है। बार- बार मांग के बाद भी जहां जनप्रतिनिधि व अधिकारी इस ओर ध्यान नही दे रहे है।

शहरों से गांव को जोड़ने वाली मुख्य सड़कें ग्राम विकास की धुरी होती है। जिन सड़कों को गड्ढा मुक्त करने प्रदेश सरकार का दावा हरदीबाजार क्षेत्र की मार्ग को देखकर केवल छलावा साबित हो रहा हैं। मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अंतर्गत ग्राम मुड़ापार से कोरबी जाने वाला संपर्क मार्ग इसका उदाहरण है। जर्जर सड़क ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। बार- बार फरियाद के बाद भी जनप्रतिनिधि व संबंधित अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। लगभग पांच किमी. लंबा मुख्यमार्ग गत पांच साल से जर्जर अवस्था में है। जिस मार्ग पर बस, ट्रक, कार, ट्रैक्टर व अन्य भारी वाहने हिचकोले खाते रोजाना गुजरती है तथा इसी से होकर ग्रामीण तहसील मुख्यालय, अस्पताल व अपने गंतव्य को आते जाते हैं। कोरबी गांव के अभिषेक तिवारी ने बताया कि पांच साल से खराब सड़क गड्ढे का रूप ले चुकी है। जिस पांच किमी के दूरी को तय करने में आधे घंटे का समय लग जाता है। लोग जर्जर सड़क पर आवागमन करने को मजबूर हैं। बरसात के दिनों में हालात और भी दयनीय हो जाती है। जहां सड़क के गड्ढों में भरे बरसाती पानी की वजह से मच्छर पनप रहे है, जो मार्ग किनारे के घरों में घुस रहे है। जिससे बीमारी होने का लोगों में भय बना हुआ है। यदि किसी बीमार व्यक्ति को उपचार के लिए इस मार्ग से लेकर जाया जाए तो उसके लिए बेहद ही कष्टदायक साबित होगा। इस सड़क पर निर्मित गड्ढे व कीचड़ से होकर ग्राम जोरहाडबरी, ढोलपुर, खम्हरिया, बोकरामुड़ा, पथर्री और स्थानीय स्तर के छात्र- छात्राएं कोरबी (धतूरा) स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने पहुँचते है। मुख्यमार्ग की हालत को लेकर छात्र- छात्राओं का कहना है कि क्या करें खराब सड़क पर चलकर विद्यालय पहुँचना हमारी मजबूरी है, जर्जर सड़क नही नापेंगे तो पढ़ाई कहां कर पाएंगे। अधिकारी, नेता, जनप्रतिनिधि स्कूल आते है और विकास पर भाषण देकर चले जाते है, लेकिन किसी का भी ध्यान विकास के मुख्य बिंदु सड़क की दशा के सुधार की ओर नही जाता। इस मार्ग पर गुजरने वाले वाहनों के पहियों से छिटककर गड्ढों में भरा गंदा पानी उन पर पड़ता है, जिससे उनके यूनिफार्म गंदे हो जाते है। समझ नही आता कि सड़क में गड्ढे है कि गड्ढे में सड़क। अपने इस दर्द को आखिर किसके सामने बयां करें? वहीं पांच किलोमीटर के इस कीचड़ युक्त जर्जर मार्ग को लेकर कोरबी व मुड़ापार के ग्रामीणों ने बताया कि सड़क की बदहाल स्थिति को लेकर जनप्रतिनिधियों सहित विभाग के अधिकारियों को अवगत करा पांच साल से सड़क उन्नयन की मांग करते आ रहे है, लेकिन किसी ने अबतक ध्यान नहीं दिया। उन्होंने आगे बताया कि पूर्ववर्ती सरकार में कांग्रेस विधायक रहे पुरुषोत्तम कंवर ने निर्वाचित होने पश्चात सड़क निर्माण की बात कही थी, पांच साल उनके आश्वासन में बीत गए लेकिन सड़क निर्माण की गिट्टी तो दूर मिट्टी- मुरुम भी नही डलवा सके। वहीं वर्तमान भाजपा विधायक प्रेमचंद पटेल पर भरोसा कर उन्हें अपना मत दिया और निर्वाचित होने बाद उनसे अनेकों बार निवेदन भी किया गया, किन्तु वे भी इस तरफ कोई ध्यान नही दे रहे है। अधिकारियों को भी आवेदन दे सड़क निर्माण की मांग कर चुके है, पर हालात जस का तस है। ग्रामीणजन सड़क निर्माण की आस लगाए बैठे हैं और उन्हें उम्मीद है कि जनप्रतिनिधि अथवा कोई मसीहा उनकी फरियाद सुनेगा।

Latest News

तिरुपति मंदिर प्रबंधन बोला- प्रसाद अब पवित्र:कहा- जांच में एनिमल फैट की पुष्टि, पूर्व राष्ट्रपति बोले- ऐसा हर मंदिर में हो सकता है

आंध्र प्रदेश के श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर (तिरुपति मंदिर) के लड्डूओं की पवित्रता विवाद के बीच मंदिर प्रबंधन तिरुमाला...

More Articles Like This