विश्व मच्छर दिवस के अवसर पर निकाली गई जनजागरूकता रैली, मच्छरों से बचाव हेतु घर के आसपास साफ-सफाई रखने एवं बुखार-मलेरिया का जांच एवं उपचार करवाने पर बल

Must Read

जगदलपुर, 20 अगस्त 2024/ विश्व मच्छर दिवस के अवसर पर मंगलवार 20 अगस्त को जगदलपुर शहर के जवाहर नगर वार्ड एवं गांधी नगर वार्ड में मच्छरों से बचाव एवं बुखार-मलेरिया के उपचार सम्बन्धी जनजागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले सहित मितानिन,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-आंगनबाड़ी सहायिकाएं सम्मिलित हुए। इस दौरान बुखार होने पर खून की जांच अवश्य करवाने,तत्काल इलाज करवाने,मच्छर को पनपने नहीं देने हेतु घर के आसपास साफ-सफाई रखे जाने, दें। सोते समय मच्छरदानी का अनिवार्य तौर पर उपयोग कर मच्छर से खुद को सुरक्षित रखने,
मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए गमला-खाली टायर, कूलर,घर के समीप गड्डे आदि स्थानों पर पानी का जमाव नहीं होने देने,मच्छरों को दूर रखने के लिए खिड़कियों और दरवाजे पर स्क्रीन-जाली का उपयोग करने, मच्छर भगाने वाले उत्पादों का प्रयोग करने और फूलदान, एक्वेरियम तथा पक्षियों के पीने के पानी रखने वाले बर्तनों आदि में हर सप्ताह पानी बदलने का आग्रह नागरिकों से किया गया। साथ ही बुखार-मलेरिया होने पर त्वरित जांच एवं उपचार करवाने सहित चिकनगुनिया एवं डेंगू से सजग रहने की अपील की गई।

Latest News

कोरबा: पुलिस अधीक्षक ने की क्राइम मीटिंग, दिए अपराध नियंत्रण के सख्त निर्देश

कोरबा, 20 सितंबर 2024: आज कोरबा पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी की अध्यक्षता में जिला पुलिस कार्यालय के कॉन्फ्रेंस...

More Articles Like This