*भोपाल: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पश्चिम बंगाल हिंसा और प्रदेश की राजनीतिक स्थिति पर दिया बयान*

Must Read

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा के मुद्दे पर ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि “यह राजनीति की बात है, लेकिन बात स्पष्ट है कि कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।” कमलनाथ ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस प्रकार से भाजपा इस मामले को उठा रही है, वह गलत है।

उच्च शिक्षा विभाग में आरएसएस पदाधिकारी द्वारा लिखी गई किताब को पाठ्यक्रम में शामिल करने के मामले में कमलनाथ ने आपत्ति जताई। उन्होंने कहा, “यह सब गलत है। वे अपना इतिहास नहीं बताना चाहते हैं, बल्कि चाहते हैं कि हम अपना इतिहास बदल लें, जो कि संभव नहीं है।”

प्रदेश में आवारा मवेशियों की समस्या पर सरकार के आदेश को लेकर भी कमलनाथ ने चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा, “प्रदेश में गौ माता की हालत बहुत खराब है, और इस पर सरकार को गंभीरता से ध्यान देना चाहिए।”

कमलनाथ के इन बयानों से प्रदेश की राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है, और उनके इस स्पष्ट रुख से राजनीतिक तापमान और बढ़ने की संभावना है।

Latest News

*कोरबा: रक्षित केंद्र पर बलवा ड्रिल का किया गया अभ्यास, पुलिस ने दिखाई तैयारियां*

कोरबा, 20 सितंबर 2024: शहर में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के उद्देश्य से आज रक्षित केंद्र, कोरबा के...

More Articles Like This