SC – ST वर्ग ने आरक्षण पर फैसले को लेकर सम्पूर्ण भारत बंद करने की घोषणा, क्या- क्या में रहेंगे छूट….

Must Read

SC – ST वर्ग ने आरक्षण पर फैसले को लेकर सम्पूर्ण भारत बंद करने की घोषणा, क्या- क्या में रहेंगे छूट….

रायपुर :- ST – SC वर्ग को मिलने वाली आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद फैसले पर एससी और एसटी वर्ग के लोग फैसले का विरोध कर रहे हैं और फैसले के विरोध में 21 अगस्त को सम्पूर्ण भारत बंद की घोषणा की गई है! घोषित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एससी एसटी वर्ग के विभिन्न संगठन तैयारी में जुटे हुए हैं बैठकों का दौर जारी है!

बंद के दौरान किसमें मिलेगी छूट..

एससी एसटी वर्ग द्वारा घोषित भारत बंद 21 अगस्त प्रातः 06 बजे से रात्रि 08 बजे तक सम्पूर्ण लाकडाउन रखने की अपील की गई है साथ ही बंद के दौरान मेडिकल सुविधा, पुलिस, फायर सुविधाओं को छोड़कर अन्य सभी प्रकार की सेवाएं पूरी तरह से बंद रखने का आह्वान किया जा रहा है आमजनों को भारत बंद संगठन भीम सेना द्वारा सूचना जारी किया गया है!

Latest News

*कोरबा जिले में 96 शिक्षकों की मानदेय पर भर्ती, 30 सितंबर तक आवेदन आमंत्रित*

कोरबा। शिक्षा विभाग द्वारा जिले के एकल शिक्षक, शिक्षकविहीन एवं दो शिक्षकीय माध्यमिक शालाओं में 96 शिक्षकों की मानदेय...

More Articles Like This