सर्व आदिवासी समाज का सफल रहा बस्तर बन्द

Must Read

सर्व आदिवासी समाज का सफल रहा बस्तर बन्द

बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में सर्व आदिवासी समाज द्वारा आज शनिवार को बस्तर बन्द का आव्हान किया गया था जिसमें बस्तर में अनाधिकृत घुसपेठियों को गांव/शहर से पहचान कर बाहर करने तथा जहाँ किरायेदार के रूप में निवास कर रहे हैं, बाहर कर जिला पुलिस प्रशासन को सूचित करने की मांग की गई।

सर्व आदिवासी समाज द्वारा बस्तर की प्रबृद्ध जनता, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, जीवन की अनिवार्य सेवाओं को छोड़ सभी से बस्तर बन्द को समर्थन दिया, सर्व आदिवासी समाज द्वारा आज शनिवार को बस्तर बंद का आह्वान किया गया है, इसका व्यापक असर जगदलपुर शहर में देखने को मिला है, नगर के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान, बाजार बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स के समर्थन पर दोपहर 2.00बजे तक व्यापारियों द्वारा स्वस्फूर्ति बंद किया गया था।

सर्व आदिवासी समाज द्वारा बस्तर बंद का आह्वान के दौरान किसी प्रकार कि अप्रिय घटना ना हो इसको ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा नगर में सुरक्षा दृष्टि को ध्यान में रखते हुए जगह – जगह चौक,चौराहों पर सुरक्षा बल तैनात कर पुख्ता इंतजाम की गई थी।

Latest News

लोहारीडीह कांड : दुर्ग जेल में बंद महिलाओं से मिलने पहुंचे गृहमंत्री विजय शर्मा

दुर्ग. गृह मंत्री विजय शर्मा केंद्रीय जेल दुर्ग में बंद कवर्धा मामले के आरोपियों से मुलाकात करने पहुंचे हैं....

More Articles Like This