छत्तीसगढ़ में बंदूकों की होम डिलीवरी, गोली और मैग्जीन फ्री

Must Read

रायपुर.छत्तीसगढ़ के शहरों में यूपी-बिहार से अवैध हथियारों की होम डिलीवरी हो रही है। वॉट्सऐप पर एक मैसेज वायरल हो रहा है। इसमें एक पिस्टल की तस्वीर है। मैसेज में लिखा गया कि जिस किसी भाई को सामान (अवैध हथियार) चाहिए 8445******* नंबर पर संपर्क करें। डीलर ने पिस्टल के साथ 30 गोली और 2 मैग्जीन फ्री देने का दावा किया।

इस नंबर पर दैनिक भास्कर रिपोटर्स की टीम ने कॉल किया। फोन उठाने वाले आर्म्स डीलर ने ऐसे बात कि जैसे ऑनलाइन शॉपिंग से कोई खिलौना बेचने की बात हो। खुद को उसने UP का रहने वाला बताया और बस 1 हजार रुपए के बुकिंग अमाउंट के बाद कट्‌टा-पिस्टल सब कुछ डिलीवरी करने को तैयार हो गया।

Latest News

Delhi CM Oath ceremony आतिशी बनी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री

आतिश ने दिल्ली की नई CM के रूप में शपथ ले लिया है. LG विनय कुमार सक्सेना ने उन्हें...

More Articles Like This