नगर निगम का काम जनता के समझ से परे, पैसे का हो रहा बंदरबांट! क्या यही है विकास?

Must Read

नगर निगम का काम जनता के समझ से परे, पैसे का हो रहा बंदरबांट! क्या यही है विकास?

कोरबा :- शहर में इन दिनों मुख्य मार्ग पर नगर निगम की एक गाड़ी देखने को मील रही है जिससे पानी का फव्वारे निकलता है इस गाड़ी से निकलने वाले पाने के फव्वारे आखिर है क्या ? लोगों को इसके बारे में जानने की उत्सुकता बनी हुई है!

नगर निगम कोरबा द्वारा मुख्य सड़कों में वाहनों के चलने से उड़ने वाले धूल को रोकने के लिए इन दिनों अपने विशेष वाहन से मुख्य मार्गों के सड़क पर पानी का छिड़काव फव्वारे के रूप में कर रही देखने में तो पानी के फव्वारे अच्छा लग रहा है लेकिन जिस उद्देश्य से नगर निगम सड़कों पर पानी का फव्वारे कर रही है वह उद्देश्य पूर्ति होते दिखाई नहीं पड़ रही है क्योंकि सड़कों पर पड़ने वाले पानी फव्वारा कुछ ही मिनटों में सुख जा रहा है और फिर से वाहनों के चलने से सड़कों से धूल का गुब्बारा उड़ने लग रहा है जिससे लोगों को आवागमन करने मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है नगर निगम कोरबा द्वारा पूर्व में सड़क सफाई करने के लिए लाखों रुपये में एक सफाई करने वाला वाहन खरीदा था जो लोगों को कभी कभार शहर के सड़कों पर दिखाई पड़ जाता था उसकी सफाई देखकर मानो ऐसा लगता था की नगर निगम कोरबा अपने शहर वासियों को मनोरंजन के लिए ही इस वाहन को खरीदा है इस वाहन में निगम जितना खर्च कर रहा था उतना सड़क की सफाई नही हो पा रही थी?ऐसा ही यह पानी की फव्वारे मारने वाला यह वाहन हैं !

नगर निगम कोरबा के कार्य हमेशा अजबगजब ही होतें हैं लोगों की सुविधा और शहर के सौन्दर्यीकरण के नाम पर लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर दिया जाता है जिसकी सुविधा शहर के लोगों को कुछ ही दिनों तक मिल पाती है, क्योंकि नगर निगम कोरबा की अपने काम के प्रति जवाबदेही कम दिखाई देती है शहर के सौन्दर्यीकरण के नाम पर लाखों करोड़ों रुपये खर्च कर गार्डन, लाईट और मूर्तियां लगाई गई है जो देखरेख के अभाव में कुछ ही दिनों में जर्जर और खराब हो गये हैं! नगर निगम कोरबा का सौन्दर्यीकरण का काम एक कहावत पर सटीक बैठता है ” आगे पाठ पीछे सपाठ “

Latest News

सयुंक्त सचिव भारत सरकार एवं आकांक्षी जिला प्रभारी डॉ. शोभित जैन ने आकांक्षी ब्लॉक तोकापाल का किया भ्रमण

जगदलपुर, 21 सितम्बर 2024/ भारत सरकार खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव एवं आकांक्षी जिला प्रभारी अधिकारी...

More Articles Like This