Getting your Trinity Audio player ready...
|
मुंगेली। अंतरराज्यीय स्तर पर सक्रिय हाइवा चोरी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए मुंगेली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 52.75 लाख रुपए की संपत्ति बरामद की है। इस गिरोह के तीन अन्य आरोपी अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।
मामला 26-27 फरवरी 2025 का है, जब ग्राम बरेला से एक हाइवा (CG 10 BN 5500) चोरी हो गई थी। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित कर मामले की जांच शुरू की गई। सीसीटीवी फुटेज और साइबर तकनीक की मदद से पुलिस ने हाइवा को गुजरात के दाहोद जिले से बरामद कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी:
अकरम खान (हरियाणा)
आजाद मिया (उत्तर प्रदेश)
आरोपियों ने डीजल टंकी के लॉकर को तोड़कर हाइवा चोरी करने और नंबर प्लेट बदलकर गुजरात ले जाने की साजिश कबूल की। उनके कब्जे से स्कार्पियो, 5 मोबाइल फोन और हाइवा वाहन सहित कुल 52.75 लाख की संपत्ति बरामद की गई।
तीन आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश के लिए पुलिस की टीमें लगाई गई हैं। इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी सुशील कुमार बंछोर व उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही