24 घंटे में दो बार महसूस किए गए भूकंप के झटके

Must Read

24 घंटे में दो बार महसूस किए गए भूकंप के झटके

ताइवान में 24 घंटे के अंदर दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इससे राजधानी ताइपे की भी इमारतें हिल गई. भूकंप के इन झटकों से ताइवान के लोगों में दहशत है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इसकी तीव्रता रेक्टर स्केल से 6.3 मापी गई है. ताइवान के मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है कि यह भूकंप ताइवान के पूर्वी शहर हुलिएन से 34 किमी दूर आया है. हालांकि इससे अभी तक किसी भी तरह के जान माल के नुकसान की सूचना प्राप्त नहीं हुई है. बता दें कि इससे पहले ताइवान में अप्रैल के महीने में भयानक तबाही मचाई थी. उस समय यहां एक ही रात में भूकंप के करीब 80 झटके महसूस किए गए थे. ताइवान में 3 अप्रैल को 7.2 तीव्रता का भयानक भूकंप आया था जिसमें लगभग 14 लोगों की मौत हो गई थी.

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This