जिला प्रशासन के अनदेखी के कारण नाला में अवैध कब्जा कर बना डाले मकान, अब हो रही समूचे क्षेत्र में जल भराव आम लोग हो रहें हैं परेशान..

Must Read

जिला प्रशासन के अनदेखी के कारण नाला में अवैध कब्जा कर बना डाले मकान, अब हो रही समूचे क्षेत्र में जल भराव आम लोग हो रहें हैं परेशान..

कोरबा :- जिला में हो रही लगातार वर्षा से कई नदी नाले उफान पर हैं कई क्षेत्रों में पानी का भराव देखने मिल रहा है कोरबा नगर निगम दादरखुर्द के परसुराम कालोनी में भारी बारिश के कारण पूरा कालोनी और मकानों में पानी भर गया साथ ही दादरखुर्द मुख्य मार्ग पर बने पुल के ऊपर से पानी बह रहा है जिससे आवागमन बाधित हो रही है!

जल भराव का मुख्य कारण क्षेत्र में बहने वाला नाला पर अवैध कब्जा है जिस पर लोग मकान बना लिए हैं जिसके कारण बरसाती पानी का निकास नहीं हो पाता है और पूरा क्षेत्र में पानी का भराव होता है !

हाईकोर्ट के आदेश पर दादरखुर्द नाला से अवैध कब्जा कुछ साल पूर्व हटवाई गई थी लेकिन जिला प्रशासन की अनदेखी और नगर निगम कोरबा की लापरवाही के कारण फिर से नाला पर अवैध कब्जा हो गया जिसके कारण क्षेत्र में जल भराव की समस्या बनी हुई है जिससे आमलोग परेशान हो रहें हैं!

Latest News

*कोरबा: रक्षित केंद्र पर बलवा ड्रिल का किया गया अभ्यास, पुलिस ने दिखाई तैयारियां*

कोरबा, 20 सितंबर 2024: शहर में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के उद्देश्य से आज रक्षित केंद्र, कोरबा के...

More Articles Like This