आदतन अपराधी निगरानी एवं गुण्डा बदमाश आरोपियो के खिलाफ की गई कार्रवाई

Must Read

आदतन अपराधी निगरानी एवं गुण्डा बदमाश आरोपियो के खिलाफ की गई कार्रवाई

छत्तीसगढ़ जगदलपुर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत् जिला बदर आदेष का उल्लंघन करते पाये गये तीन आरोपियो तथा फरार चले रहे गिरफ्तारी वारंटियो पर कार्यवाही किया गया है। सूचना प्राप्त हुआ था कि शहर में जिला बदर किये गये व्यक्ति राजा टांगरी,वासु सेट्ठी एवं ईमरान खान जगदलपुर को दण्डाधिकारी जगदलपुर के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत् जिला बदर किया गया है, जो महावीर नगर अटल आवास धरमपुरा क्षेत्र में घुम रहे है। सूचना पर अलग अलग टीम गठित कर, टीम रवाना किया गया था।

टीमों के द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर महावीर नगर अटल आवास धरमपुरा में जाकर देखे जहाॅ पर राजा उर्फ टांगरी,वासु सेट्ठी व ईमरान खान को खुलेआम सरेराह घुमते पाया गया। जिसे टीम द्वारा घेराबंदी कर, पकड़ा गया। जिसे आदेश का उल्लंधन करने के संबंध में नोटिस देने पर, कोई आदेश नहीं होना बताये। आरोपियो द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत् जिला बदर आदेश का उल्लंधन करना पाया पाये जाने पर आरोपी राजा उर्फ टांगरी,वासु सेट्ठी व ईमरान खान पर कार्यवाही किया गया मामले में आरोपियो को गिरफ्तार कर, न्यायालय रवाना किया गाया लम्बे समय से फरार चल रहे थे जिस पर माननीय न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।

Latest News

सयुंक्त सचिव भारत सरकार एवं आकांक्षी जिला प्रभारी डॉ. शोभित जैन ने आकांक्षी ब्लॉक तोकापाल का किया भ्रमण

जगदलपुर, 21 सितम्बर 2024/ भारत सरकार खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव एवं आकांक्षी जिला प्रभारी अधिकारी...

More Articles Like This