अवैध रूप से गांजा तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

Must Read

अवैध रूप से गांजा तस्करी पर  पुलिस की बड़ी कार्यवाही

* दिल्ली का रहने वाला हैं आरोपी
* आरोपी से 12.100किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया
* जप्तशुदा गांजा की अनुमानित कीमत 1,21,000/-रूपये
* बेहद ही शातिराना तरीके से किया जाता था तस्करी

नाम आरोपी -: करण पिता बक्शी उम्र 26 वर्ष निवासी 126 डिवीज़न – 4, कठपुतली कालोनी पांडव नगर पटेल नगर एस. ओ. सेन्ट्रल दिल्ली

पुलिस अधीक्षक, श्री शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व मेें बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्कर पर, कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।

ज्ञात हो कि थाना बोधघाट जगदलपुर को सूचना प्राप्त हुआ था कि एक व्यक्ति सावला लम्बे बाल, मूंछ वाला पतला दुबला लड़का हैं, जो ट्रैन नम्बर 08551 विशाखापट्नम – किररंदुल पसंजर ट्रैन में बैठा हैं, अपने पास पीला कलर के बोरी में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर परिवहन कर रहा हैं, कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक, श्री शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक श्री माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप कौशले के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में टीम गठित कर, कार्यवाही हेतु टीम रवाना किया गया था।

उक्त टीम के द्वारा रेलवे स्टेशन जगदलपुर में पहुंचकर घेराबंदी कर, संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को पकड़कर, पूछताछ करने पर अपना नाम करण पिता बक्शी उम्र 26 वर्ष निवासी सी 126 डिवीजन-4 कठपुतली कालोनी पांडव नगर पटेल नगर एस ओ दिल्ली का होना बताए जिनके पास में रखे एक पीला कलर के बोरी के तलाशी लेने पर 12.100 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। जिस संबंध में पूछताछ करने पर गांजा रखने का वैधानिक प्रत्युत्तर नही दिया गया। उक्त गांजा को उड़ीसा से बिक्री करने के लिए परिवहन करना बताने से श्रीमान पुलिस अधीक्षक के द्वारा त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करने से थाना प्रभारी बोधघाट के नेतृत्व में उक्त आरोपी को 20(B )NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी-
निरीक्षक – लीलाधर राठौर
उ. नि. – अरुण मरकाम
सउनि. – विष्णु देवांगन
आरक्षक – भैरव सिन्हा, प्रकाश नायक, त्रिनाथ, बामन

Latest News

*ब्रेकिंग न्यूज: कोरबा में इनकम टैक्स के नाम पर लूट, 2.35 लाख की चोरी*

कोरबा. 20 सितंबर 2024 को फ्लोरा मैक्स प्राईवेट कंपनी के ऑफिस में छह अज्ञात व्यक्तियों ने इनकम टैक्स और...

More Articles Like This