सेवा सहकारी समिति केंदा में फर्जी पंजीयन को लेकर बिलासपुर कलेक्टर से की गई शिकायत

Must Read

Complaint made to Bilaspur Collector regarding fake registration in Seva Sahakari Samiti Kenda

बिलासपुर – शिकायत के अनुसार जिला बिलासपुर अंतर्गत आने वाले सेवा सहकारी समिति मर्यादित केंदा में धान उपार्जन वर्ष 2023-24 में समिति में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा किसानों से मिलीभगत एवं सांठगांव करते हुये दूसरे किसान के खसरा / रकबा को दूसरे किसान के नाम से फर्जी पंजीयन किया जाकर हजारो क्विटल धान विक्रय कर बेजा लाभ लिया गया है एवं शासन को आर्थिक क्षति पहुंचायी गई है।

उक्त समिति के कर्मचारियों द्वारा अपने पद का दुरूपयोग कर बेजा लाभ लेने की मंशा से ही फर्जी पंजीयन कर घोर धांधली किया गया है, जिसके संबंध में जांच टीम गठित कर सूक्ष्म जांच किये जाने एवं फर्जी पंजीयन के माध्यम से विक्रय किये गये धान की राशि वसूली संबंधितों से करते हुये पृथक से दण्डात्मक कार्यवाही किये जाने हेतु यह शिकायत प्रस्तुत है। यह शिकायत सेवा सहकारी समिति केंदा में फर्जी रकबा पंजीयन को लेकर किया गया, उक्त शिकायत में कौन कौन संघदिग्ध सामने आते है यह जाँच के बाद पता चल पायेगा।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This