Getting your Trinity Audio player ready...
|
कोरबा/05मार्च 2025/छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के तहत कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज श्रीमती निकिता मुकेश जायसवाल निर्विरोध उपाध्यक्ष जिला पंचायत चुनी गईं। उनके प्रस्तावक डॉ पवन कुमार सिंह और समर्थक श्रीमती रेणुका राठिया रही। श्रीमती निकिता के विरोध में निश्चित समय अवधि तक किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन दर्ज नहीं किया। जिला पंचायत चुनाव के पीठासीन अधिकारी श्री मनोज कुमार बंजारे ने श्रीमती निकिता मुकेश जायसवाल को जिला पंचायत उपाध्यक्ष के पद पर सम्यक रूप से निर्विरोध विजयी घोषित किया तथा सम्यक निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदाय किया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री दिनेश कुमार नाग, उपसंचालक पंचायत सुश्री जूली तिर्की उपस्थित रही।