Getting your Trinity Audio player ready...
|
पर महज 4 मूवीज करने के बाद ही वह सिनेमा जगत से दूर हो गए। ऐसे में आइए जानते हैं कि मनोज का छोटा भाई कौन है और वह किन-किन फिल्मों में नजर आया।
मनोज कुमार कुमार का छोटा भाई कौन
10 साल की उम्र में देश के विभाजन के बाद मनोज कुमार अपने परिवार के साथ दिल्ली आ गए थे। लंबे समय तक वह यहां रिफ्यूजी टेंट में रहे और इस दौरान उनके साथ छोटा भाई भी मौजूद रहा, जिसका नाम राजीव गोस्वामी था। दरअसल मनोज का असली नाम हरिकृष्ण गिरि गोस्वामी है। हालांकि, स्क्रीन नेम के तौर पर उन्होंने मनोज नाम रखा।
1981 में आई इस मूवी में राजीव उस वक्त की पॉपुलर एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि के साथ नजर आए थे। हालांकि उनकी ये मूवी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। राजीव गोस्वामी की अन्य फिल्मों के नाम इस प्रकार हैं-
- कलयुग और रामायण (1987)
- क्लर्क (1989)
- देशवासी (1991)
मालूम हो कि बतौर एक्ट्रेस राजीव का करियर नहीं चला और उनकी ये चारों फिल्में फ्लॉप रहीं।
राजीव ने क्यों छोड़ा बॉलीवुड
फिल्मों में मिली लगातर असफलता के बाद राजीव गोस्वामी पर फ्लॉप एक्टर का ठप्पा लग गया। जिससे आहत होकर उन्होंन बॉलीवुड छोड़ने के फैसला लिया और इसके बाद फिर कभी वह किसी भी मूवी में नहीं नजर आए। बड़े भाई मनोज कुमार का सिनेमा जगत का दिग्गज सुुपरस्टार होना भी उनके करियर को नहीं बचा सका।