बाबा ताज्जुद्दीन की परंपरागत निकाला गया शाही संदल, ताज नगरी में 102 वा उर्स की शुरुआत, देखे विडियो

Must Read

बाबा ताज्जुद्दीन की परंपरागत निकाला गया शाही संदल, ताज नगरी में 102 वा उर्स की शुरुआत, देखे विडियो

नागपुर: महाराष्ट्र की उप राजधानी नागपुर शहर में हजरत बाबा ताजुद्दीन रहमतुल्लाह अलैह के आस्ताने पर कई राज्यों से आने वालों का तांता लगा हुआ हैं।हालांकि शहर में लगातार बरसात हो रही हैं।लेकिन बाबा के चाहने वालों की संख्या में कोई कमी नहीं आ रही हैं।और ये संख्या दिन प्रति दिन बढ़ती ही जा रही हैं।आज 26 मोहर्रम को स्थानीय बीड़ी पेठ स्थित हजरत बाबा मोहम्मद हुसैन(र.अ.) के आस्ताने से शाही संदल निकाला गया।

आज (26 मोहर्रम)2 अगस्त को बाबा ताजुद्दीन के 102 वार्षिक उर्स के अवसर पर बीड़ी पेठ स्थित बाबा मोहम्मद हुसैन के आस्ताने से शाही संदल निकाला गया।जिस में मुफ्ती अब्दुल कदीर खान साहब,और पूर्व निगम पार्षद जुल्फेकार अहमद भुट्टो,हाजी जमील कुरैशी,सलीम भाई,मुख्तार ताजी, एम.ए. सुब्हान, एम.ए.रफ़ी के साथ ही कई गणमान्य उपस्थित थे।इस मौके पर नागपुर के राजे मुधोजी राव भोसले के हाथों से परचम चढ़ाया गया। उस के बाद फातेहा और नियाज़ का आयोजन किया गया।

बीड़ी पेठ से निकाले गए,शाही संदल में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओ ने शिरकत की।संदल में शामिल की गई चादर को बाबा ताजुद्दीन के दरबार में पेश किया।

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This