माडवा झरना अपने पूरे शाबब पर पहुंच रहे पर्यटक

Must Read

माडवा झरना अपने पूरे शाबब पर पहुंच रहे पर्यटक

छत्तीसगढ़ जगदलपुर बस्तर को प्रकृति ने कई सौंदर्य उपहार दिए हुए हैं चाहे हम बात करें चित्रकूट जलप्रपात की या फिर तीरथगढ़ की सभी वॉटरफॉल देखने लायक हैं इन दोनों बरसात का मौसम चल रहा है बरसात के मौसम में सभी झरने अपने शबाब में चल रहे हैं जिसे देखने के लिए देश-विदेश अन्य प्रदेशों से लोग बस्तर घूमने आ रहे हैं जगदलपुर से 35 किलोमीटर दूर स्थित माडवा झरना अपने पूरे सभा पर चल रहा है जिसे देखने दूर-दराज से लोग पहुंच रहे हैं झरना इतना खूबसूरत है कि लोग इसे देखकर और अपने कमरे में कैद कर रहे हैं यह झरना कुछ साल पहले खोज किया हुआ है यहां तक पहुंचना बड़ा आसान है यही कारण है कि लोग भारी संख्या में माडवा जलप्रपात को देखने और निहार में पहुंच रहे हैं उड़ीसा से आए पर्यटक का कहना है कि बस्तर में पहली बार आया हूं और यहां की खूबसूरती बहुत ही सुंदर है और इस झरने को देखने के बाद और कहीं ऐसा झरना नहीं देखा है.

Latest News

सयुंक्त सचिव भारत सरकार एवं आकांक्षी जिला प्रभारी डॉ. शोभित जैन ने आकांक्षी ब्लॉक तोकापाल का किया भ्रमण

जगदलपुर, 21 सितम्बर 2024/ भारत सरकार खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव एवं आकांक्षी जिला प्रभारी अधिकारी...

More Articles Like This