छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट जारी.. जुलाई में टूटा 10 साल का रिकॉर्ड

Must Read

Heavy rain alert issued in Chhattisgarh.. 10 year old record broken in July

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में लगातार पिछड़ रही बारिश की भरपाई इस सप्ताह के पांच दिनों ने कर दी है। 23 से लेकर 27 जुलाई तक पांच दिनों में ही प्रदेश में 136.5 मिमी (5.37 सेंटीमीटर) बारिश हुई, इसके चलते प्रदेश में अब सामान्य से चार प्रतिशत ज्यादा बारिश हो गई है। इस प्रकार पांच दिनों की बारिश के चलते ही जुलाई माह में बीते दस साल का रिकॉर्ड टूट गया है।

मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में मानसून अभी भी सक्रिय है और रविवार को मध्य छत्तीसगढ़ में रायपुर जिला, दुर्ग जिला, महासमुंद जिला सहित कई क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। हालांकि इसके बाद सोमवार को बारिश की गतिविधि थोड़ी कम रह सकती है, लेकिन उसके बाद दो दिन प्रदेश में फिर से बारी बारिश की संभावना बन रही है।

Latest News

सयुंक्त सचिव भारत सरकार एवं आकांक्षी जिला प्रभारी डॉ. शोभित जैन ने आकांक्षी ब्लॉक तोकापाल का किया भ्रमण

जगदलपुर, 21 सितम्बर 2024/ भारत सरकार खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव एवं आकांक्षी जिला प्रभारी अधिकारी...

More Articles Like This