तेज बारिश के बाद खदान में जलभराव.. बहाव में कई अधिकारी फंसे

Must Read

Waterlogging in the mine after heavy rains.. Many officials trapped in the flow

कोरबा। एसईसीएल के कुसमुंडा खदान के गोदावरी ब्लाक में एक अधिकारी के बह जाने की जानकारी सामने आई है। शुरूआती जानकारी के मुताबिक बीते 3 घंटे की तेज बारिश के बाद खदान में जलभराव हो गया।

इस दौरान खदान का निरीक्षण करने के लिए 2 अधिकारी रवाना हुए लेकिन तेज बहाव में बह गए. इस दौरान एक अधिकारी ने किसी तरह तैर कर अपनी जान बचा ली, जबकि दूसरा अधिकारी बह गया। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया और अन्य कर्मचारियों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर बिलासपुर से एचडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है जो अधिकारी को ढूंढने घटना स्थल की ओर रवाना हुई है।

Latest News

सयुंक्त सचिव भारत सरकार एवं आकांक्षी जिला प्रभारी डॉ. शोभित जैन ने आकांक्षी ब्लॉक तोकापाल का किया भ्रमण

जगदलपुर, 21 सितम्बर 2024/ भारत सरकार खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव एवं आकांक्षी जिला प्रभारी अधिकारी...

More Articles Like This