निःशुल्क रोजगारोन्मुखी आवासीय कौशल विकास प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु सिपेट में करें आवेदन

Must Read

निःशुल्क रोजगारोन्मुखी आवासीय कौशल विकास प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु सिपेट में करें आवेदन

सूरजपुर- केंद्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सिपेट) कोरबा द्वारा भारत सरकार का एक शैक्षणिक संस्थान में 300 युवाओं के लिए निःशुल्क रोजगारोन्मुखी आवासीय कौशल विकास कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। जिसमे प्रशिक्षणार्थियों के लिए भोजन, आवास, यूनिफार्म, पाठ्य सामग्री इंस्टीट्यूट द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। सूरजपुर जिले के अंतर्गत प्रत्यक्ष रूप से खनन प्रभावित क्षेत्र के छात्र-छात्राओं से पात्रता अनुरूप विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण अवधि कोर्स 06 माह शैक्षणिक अर्हता 10 वीं पास होना चाहिए। निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण तत्पश्चात् प्रशिक्षण संबंधित उद्योगों में रोजगार दिया जाना है।

काउंसिलिंग का आयोजन प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक लाईवलीहूड सूरजपुर 05 अगस्त, जनपद पंचायत ओड़गी 06 अगस्त, जनपद पंचायत रामानुजनगर 07 अगस्त को सुनिश्चित की गई है। जिसमें इच्छुक सभी उम्मीदवार वांछित दस्तावेजों (8 वीं 10 वीं और 12वीं अंकसूची छायाप्रति,आधार,निवास, जाति, आय प्रमाण पत्र)के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकते है। अधिक जानकारी के लिए श्री विनय कुमार से मोबाइल 9592988867 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Latest News

सयुंक्त सचिव भारत सरकार एवं आकांक्षी जिला प्रभारी डॉ. शोभित जैन ने आकांक्षी ब्लॉक तोकापाल का किया भ्रमण

जगदलपुर, 21 सितम्बर 2024/ भारत सरकार खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव एवं आकांक्षी जिला प्रभारी अधिकारी...

More Articles Like This