गेवरा खदान में घुसा जल सैलाब, कई वाहन फंसे, चालकों ने कूद कर बचाई अपनी जान

Must Read

गेवरा खदान में घुसा जल सैलाब, कई वाहन फंसे, चालकों ने कूद कर बचाई अपनी जान

कोरबा – जिले का एसईसीएल गेवरा कोयला खदान जो की आज विश्व की नंबर एक खदान में गिनी जा रही है, जहां बीती रात्रि से हो रही मूसलाधार बारिश में जल का सैलाब देखने को मिला। बताया जा रहा है की ग्राम भठोरा की ओर से बारिश का पानी सैलाब बनकर खदान के मुहाने को तोड़ता हुआ खदान में जा घुसा।

अचानक आई इस मूसलाधार पानी से कई वाहने सैलाब में स्वतः ही बहने लगी और बड़े बड़े पत्थरों के बीच फंस गई। चालकों ने आनंद फानन में कूद कर अपनी जान बचाई है। आपको बता दे कुछ ही दिन पूर्व एसईसीएल सीएमडी ने जिले की खदानों को दौरा किया था और बारिश के पानी से बचने के लिए निर्देश दिए थे । बावजूद इसके यह वीडियो खदान की सुरक्षा व्यवस्था और गेवरा प्रबंधन के द्वारा बरसात के लिए किए गए तमाम उपायों की पोल खोलती है।

Latest News

*कोरबा: रक्षित केंद्र पर बलवा ड्रिल का किया गया अभ्यास, पुलिस ने दिखाई तैयारियां*

कोरबा, 20 सितंबर 2024: शहर में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के उद्देश्य से आज रक्षित केंद्र, कोरबा के...

More Articles Like This