सांप के काटने से दो लोगों की मौत.. परिजनों ने किया चक्काजाम

Must Read

Two people died due to snake bite… relatives blocked the road

कोरबा। जिले के सबसे बड़े नगरपालिका क्षेत्र कटघोरा के मोहलाईन भांठा इलाके में जहरीले सांप के काटने से दो लोगों के मौत का मामला सामने आया है। सांप ने तीन लोगों को काटा जबकि इस सर्पदंश में दो शख्स फैजल और रोहित की मौत हो गई। इन मौतों के बाद इलाके के लोगों का गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। लोगों का कहना हैं कि दोनो को स्थानीय स्तर पर इलाज नहीं मिला जिसके बाद उन्हें बिलासपुर ले जाया जा रहा था। इस दौरान ही उनकी मौत हो गई।

नाराज लोगों का आरोप हैं कि कटघोरा के अस्पताल में इलाज नहीं मिलने और चिकित्सा अधिकारी की लापरवाही की वजह से सर्पदंश के पीड़ितों ने जान गंवाई हैं। समय पर इलाज मिलने से उन्हें बचाया जा सकता था। वही मौत की खबर जैसे ही मोहलाइन भांठा के लोगों की लगी, वे सभी नारेबाजी करते हुए अस्पताल परिसर पहुंच गए। उन्होंने शहीद वीर नारायण चौक के आसपास मानव श्रृंखला बना लिया और वाहनों की आवाजाही रोक दी। इसकी खबर लगते ही बड़ी संख्या में नगरवासी भी वहां आ पहुंचे। जैसे ही पुलिस को सूचना मिली टीआई धरम नारायण तिवारी की अगुवाई में भी पुलिस नाराज लोगों को समझाने पहुंची।

Latest News

छत्तीसगढ़ में 13 डिप्टी कलेक्टरों को मिली नियुक्ति, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश, देखें लिस्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने शनिवार को राज्य प्रशासनिक सेवा के 13 डिप्टी कलेक्टरों की नियुक्ति का आदेश जारी किया...

More Articles Like This