इन जिलों में तेज बारिश के साथ गरज-चमक की संभावना,अलर्ट जारी

Must Read

इन जिलों में तेज बारिश के साथ गरज-चमक की संभावना,अलर्ट जारी

भोपाल- मध्यप्रदेश में बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मानसून सक्रिय होने के बाद अलग-अलग जिलों में भारी बारिश हो रही है। इसी बीच अब मौसम विभाग ने एक बार फिर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतवानी जारी की है। इसके अलावा अगले चार दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना भी जताई है। वहीं कई इलाकों में अंधड़ चलने और बिजली गिरने की भी आशंका जताई है।

बता दें कि पिछले कई दिनों से प्रदेश में तेज बारिश का दौर बना हुआ है। आंधी-बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम भी एक्टिव है। इस सिस्टम से अगले चार दिन तक भारी बारिश का दौर बना रहेगा। वहीं राजगढ़, रायसेन, हरदा, बैतूल, बालाघाट में तेज बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है।

भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत प्रदेश के अन्य जिलों में बारिश, आंधी या गरज-चमक की संभावना जताई गई है। गुना, नरसिंहपुर से गुजर रही ट्रफ लाइन, साउथ गुजरात और सौराष्ट्र के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम और वेस्टर्न डिस्टरबेंस की एक्टिविटी के चलते बारिश का दौर बना रहेगा।

Latest News

मोदी सरकार ने MP को दिया बड़ा तोहफा: 5 नए आयुर्वेद महाविद्यालय की सौगात, 50 बिस्तर वाले 2 आयुष चिकित्सालयों को भी मिली स्वीकृति

भोपाल। राष्ट्रीय आयुष मिशन अंतर्गत प्रदेश में 5 नवीन शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय और 2 नवीन 50 बिस्तरीय आयुष चिकित्सालयों...

More Articles Like This