Saturday, January 17, 2026

Renault Kiger, Kwid और Triber को खरीदने पर होगी हजारों रुपये की बचत, जानें March 2025 में किस गाड़ी पर क्‍या है ऑफर

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

नई दिल्‍ली। यूरोप की वाहन निर्माता Renault की ओर से भारत में Hatchback, Compact SUV और MPV सेगमेंट में अपने वाहनों को ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से March 2025 में अपनी सभी गाड़ियों पर बेहतरीन डिस्‍काउंट ऑफर किया जा रहा है। कंपनी किस गाड़ी पर इस महीने में कितना डिस्‍काउंट दे रही है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

Renault Triber

रेनो की ओर से बजट एमपीवी के तौर पर ट्राइबर को ऑफर किया जाता है। कंपनी इस महीने में इस बजट एमपीवी पर 35 हजार रुपये के ऑफर दे रही है। जिसमें 10 हजार रुपये कैश बेनिफिट के तौर पर, 15 हजार रुपये एक्‍सचेंज बेनिफिट और 10 हजार रुपये का लॉयल्‍टी कैश बेनिफिट दिया जा रहा है। इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 6.09 लाख रुपये से शुरू हो जाती है।

रेनो की ओर से Hatchback सेगमेंट में Kwid को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। इस महीने में इस कार पर कंपनी 35 हजार रुपये तक के ऑफर दे रही है। 10 हजार रुपये का कैश बेनिफिट, 15 हजार रुपये का एक्‍सचेंज बेनिफिट और 10 हजार रुपये लॉयल्‍टी कैश बेनिफिट के तौर पर बचाए जा सकते हैं। कंपनी क्विड को 4.69 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर ऑफर करती है

साल 2024 की यूनिट्स पर कंपनी इस महीने 65 हजार रुपये तक का अधिकतम ऑफर दे रही है।

Renault Kiger

कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी सेगमेंट में रेनो की ओर से काइगर को ऑफर किया जाता है। कंपनी की इस एसयूवी पर भी March 2025 में अधिकतम 40 हजार रुपये तक बचाए जा सकते हैं। इस एसयूवी पर इस महीने में 15 हजार रुपये का कैश बेनिफिट, 15 हजार रुपये का एक्‍सचेंज बेनिफिट और 10 हजार रुपये लॉयल्‍टी कैश बेनिफिट के तौर पर ऑफर दिए जा रहे हैं। इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 6.09 लाख रुपये से शुरू हो जाती है।

कंपनी की ओर से इस एसयूवी के 2024 के मॉडल्‍स पर इस महीने 70 हजार रुपये तक के ऑफर्स दिए जा रहे हैं।

कॉर्पोरेट और रूरल डिस्‍काउंट भी मिल रहा

कंपनी की ओर से अपने पूरे पोर्टफोलियो पर इस महीने में कॉर्पोरेट डिस्‍काउंट और रूरल डिस्‍काउंट दिया जा रहा है। कुछ कॉर्पोरेट और पीएसयू कंपनियों के कर्मचारियों को रेनो की ओर से आठ हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्‍काउंट दिया जा रहा है। किसान, सरपंंच और ग्राम पंचायत सदस्‍यों को भी कंपनी की ओर से चार हजार रुपये का अतिरिक्‍त डिस्‍काउंट दिया जा रहा है।

Latest News

जिला स्वास्थ्य विभाग में भर्ती का मौका, वॉक-इन-इंटरव्यू के जरिए होगी नियुक्ति

अंबिकापुर। जिला स्वास्थ्य समिति, सरगुजा (छत्तीसगढ़) के अंतर्गत संचालित जिला चिकित्सालय, मातृ एवं शिशु अस्पताल, सिविल अस्पताल तथा सामुदायिक...

More Articles Like This