बिजली विभाग में इन पदों पर निकली बंपर भर्ती

Must Read

बिजली विभाग में इन पदों पर निकली बंपर भर्ती

बिहार बिजली विभाग में नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर है। बिहार स्टेट पॉवर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (BSPHCL) ने 2600 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए 5 अलग-अलग भर्ती अधिसूचनाएं जारी की हैं। इस नोटिफिकेशन के मुताबिक, टेक्निशियन ग्रेड-3 के 2000, जूनियर अकाउंट्स क्लर्क के 300, कॉरेस्पॉन्डेंस क्लर्क के 150 पदों समेत कुल 2610 पदों पर भर्ती की जानी है।

बता दें कि, आवेदन की प्रक्रिया 15 जून से शुरू हो चुकी है और इसकी आखिरी कल यानी 15 जुलाई को है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अब तक आवेदन नहीं किया है वे बिहार बिजली विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट bsphcl.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता/सैलरी

इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्था से 10वीं की परीक्षा पास होने के बाद इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में आईटीआई किया होना चाहिए। इसके साथ ही इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवार को प्रतिमाह9,200 – 58,600 रुपए तक की सैलरी दी जाएगी।

आयुसीमा/आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों की आयु 31 मार्च 2024 को 18 वर्ष से कम और 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है। अधिकतम आयु सीमा में राज्य के SC/ST/EBC/BC उम्मीदवारों को बिहार सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी। वहीं इसकी फीस की बात करें तो उम्मीदवारों को 1500 रुपए का भुगतान करना होगा।बिहार राज्य की अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के उम्मीदवारों के लिए 375 रुपए फीस है।

Latest News

Anil Ambani: रिलायंस इंफ्रा में 3 हजार करोड़ रुपये की इक्विटी निवेश

. एक शेयर के एक हिस्से के लिए. यह किया जाएगा. इसमें से 1,104 करोड़ रुपये का निवेश रिलायंस...

More Articles Like This