युवक ने महिला से अभद्रता कर दी धमकी, कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

Must Read

The youth threatened the woman by misbehaving with her, Kotwali police arrested him

रायगढ़। थाना कोतवाली में महिला द्वारा उसके घर के पास रहने वाले नवाब अली व शेख चांद अली पर अभद्रता करने और धमकी देने की लिखित शिकायत कर रिपोर्ट दर्ज कराया गया है। महिला की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध गैर जमानतीय धाराओं पर अपराध दर्ज कर आरोपी शेख चांद अली को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी नवाब अली फरार है।

महिला बताई कि कुछ दिन पहले नवाब अली और शेख चांद अली दोनों मिलकर उसके घर के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगवाये थे। कैमरा की दिशा को इसके कमरे तरफ होने पर चांद अली को CCTV हटाने बोली। तब चांद अली कैमरा खराब है बताया था। दिनांक 11.07.2024 को पता चला कि सीसीटीवी कैमरा चालू है। चांद अली को CCTV लगाकर घर में तांक-झांक करते हो कहकर बोली तो दोंनो भाई अश्लील गाली गलौच कर धमकी दिये। महिला ने जब घटना अपने पति को बताई तो चांद अली बेहद गंदी टिपप्णी किया जिसकी लिखित शिकायत महिला द्वारा थाना कोतवाली में की गई।

महिला के आवेदन पर दोनों आरोपियों पर अप.क्र. 345/2024 धारा 331(4), 76, 351(2), 115(2), 79, 3(5) BNS का अपराध दर्ज कर आरोपी चांद अली (39 वर्ष) रायगढ़ को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। संवेदनशील मामले में आरोपी की पतासाजी, गिरफ्तारी की कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली सुखनंदन पटेल व उप निरीक्षक दीपिका निर्मलकर व हमराह स्टाफ की अहम भूमिका रही है।

Latest News

सयुंक्त सचिव भारत सरकार एवं आकांक्षी जिला प्रभारी डॉ. शोभित जैन ने आकांक्षी ब्लॉक तोकापाल का किया भ्रमण

जगदलपुर, 21 सितम्बर 2024/ भारत सरकार खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव एवं आकांक्षी जिला प्रभारी अधिकारी...

More Articles Like This