केंद्रीय वित्त आयोग के दल ने देखी चित्रकोट जलप्रपात की छटा बस्तर की कलचर लोक नृत्य को भी समझा

Must Read

केंद्रीय वित्त आयोग के दल ने देखी चित्रकोट जलप्रपात की छटा बस्तर की कलचर लोक नृत्य को भी समझा

छत्तीसगढ़ जगदलपुर केन्द्रीय वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ अरविंद पनगढ़िया के नेतृत्व में आयोग के सदस्यों और अधिकारियों का दल आज जगदलपुर पहुंचा। इस दौरान दल ने बस्तर के विख्यात चित्रकोट जलप्रपात के दूसरी छोर तीरथा पहुँचकर उसकी नैसर्गिक खूबसूरती को करीब से जाना। चित्रकोट जलप्रपात के तीरथा स्थित वॉच टॉवर पर जाकर सभी सदस्यों ने काफी समय तक जलप्रपात को निहारा और उसकी प्रशंसा की टीम के सदस्य अजय नारायण झा ने नदी के उद्गम और संगम स्थल के बारे में जानकारी ली। साथ ही उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की वास्तविक और नैसर्गिक खूबसूरती बस्तर में देखने को मिल रही है जहां प्राकृतिक वातावरण बेहद सुंदर है, जो अपने आप में मिसाल है।

बस्तर के लोकगीत और लोक नृत्य पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया लोक कलाकारों की शानदार प्रस्तृति देखकर वित्त आयोग के सभी सदस्य खुश नजर आए सभी ने बस्तर की जमकर तारीफ की.

Latest News

छत्तीसगढ़ में 13 डिप्टी कलेक्टरों को मिली नियुक्ति, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश, देखें लिस्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने शनिवार को राज्य प्रशासनिक सेवा के 13 डिप्टी कलेक्टरों की नियुक्ति का आदेश जारी किया...

More Articles Like This