नेशनल हाईवे में अर्जन की गई भूमि पर लगे पेड़ों की गणना और मौजा निर्धारण में गड़बड़ी? कलेक्टर से की गई शिकायत…

Must Read

नेशनल हाईवे में अर्जन की गई भूमि पर लगे पेड़ों की गणना और मौजा निर्धारण में गड़बड़ी? कलेक्टर से की गई शिकायत…

कोरबा :- केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में से एक योजना भारतमाला सड़क परियोजना है कोरबा जिला में उरगा से पत्थलगांव तक भारतमाला सड़क परियोजना से फोरलेन सड़क का निर्माण हो रहा जिसके लिए बरपाली तहसील के ग्राम जुनवानी की भी भूमि का अधिग्रहण किया गया है!

जुनवानी निवासी शमीम खान की खसरा नंबर 80/2 रकबा 0.30 डिसमिल भूमि स्थित है जिसमें से 1013 वर्गमीटर भूमि का अधिग्रहण भारतमाला सड़क परियोजना के लिए किया गया है किसान की बात माने तो उसकी अधिग्रहण की गई भूमि पर अनेक प्रकार के फलदार और इमारती लकड़ी आ पेड़ लगा हुआ इमारती पेड़ों की गणना कर वन विभाग के द्वारा मौजा का निर्धारण होना और फलदार पेड़ों की गणना और मौजा निर्धारण करने के लिए उद्यानिकी विभाग द्वारा किया जाना था लेकिन वन विभाग फारेस्ट गार्ड गीता नेताम ने दोनों किस्म की पेड़ों की कम गणना कर मौजा बना दिया गया जिसकी शिकायत करने पर दोबारा वन विभाग, उद्यानिकी विभाग और भारतमाला सड़क परियोजना के कर्मचारियों द्वारा पेड़ों की गणना करने मौका पर गये लेकिन किसान की शिकायत करने से नाराज जिम्मेदार कर्मचारियों ने हल्का पटवारी और ग्राम पंचायत के सरपंच को झूठी जानकारी दे कर उनका गणना और मौजा पत्रक पर हस्ताक्षर करा लिया गया!

किसान शमीम खान ने इसकी शिकायत कलेक्टर कोरबा से की गई है और मांग की गई है की उनकी अधिग्रहित की भूमि पर लगे फलदार और इमारती पेड़ों की सही से गणना कर मौजा देने की मांग की गई है!

Latest News

सयुंक्त सचिव भारत सरकार एवं आकांक्षी जिला प्रभारी डॉ. शोभित जैन ने आकांक्षी ब्लॉक तोकापाल का किया भ्रमण

जगदलपुर, 21 सितम्बर 2024/ भारत सरकार खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव एवं आकांक्षी जिला प्रभारी अधिकारी...

More Articles Like This