किडनी गिरोह का हुआ पर्दाफाश.. डॉक्टर समेत 7 गिरफ्तार.. 500 किडनी ट्रांसप्लांट का मामला

Must Read

Kidney racket busted… 7 arrested including a doctor.

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने भारत और बांग्लादेश में चल रहे अंतरराष्ट्रीय किडनी रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने चार बांग्लादेशियों समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें दिल्ली के अपोलो अस्पताल की डॉ. डी विजया राजकुमारी भी शामिल है, जो किडनी प्रत्यारोपण करती थी।

आरोपी 20 से 22 लाख रुपये लेकर मुहैया कराते थे किडनी

यह रैकेट नोएडा व दिल्ली के अस्पतालों में गैरकानूनी रूप से चार साल में 500 किडनी ट्रांसप्लांट कर चुका है। किडनी डोनर व प्राप्तकर्ता दोनों बांग्लादेशी होते थे। वहीं, पुलिस तीन मरीजों को बुलाकर पूछताछ करेगी। आरोपी डोनर को 3.5 लाख रुपये देते थे और प्राप्तकर्ता से 20 से 22 लाख रुपये लेते थे। बताया जा रहा है कि किडनी रैकेट तीन वर्ष से अधिक से चल रहा था।

अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि इंस्पेक्टर कमल शर्मा की टीम को 16 जून को सूचना मिली कि एक संगठित गिरोह के लोग गैरकानूनी रूप से किडनी प्रत्यारोपण का धंधा कर रहे हैं।

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This