हो गया मोहन मंत्रिमंडल का विस्तार, विधायक रामनिवास रावत ने राज्यमंंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की ली शपथ

Must Read

हो गया मोहन मंत्रिमंडल का विस्तार, विधायक रामनिवास रावत ने राज्यमंंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की ली शपथ

भोपालः मध्यप्रदेश कैबिनेट विस्तार को लेकर लंबे समय से चल रहे कयासों और अटकलों पर अब विराम लग गया है। कांग्रेस से बीजेपी में आए विधायक रामनिवास रावत ने राज्यमंंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली। राजभवन में उन्हें राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने शपथ दिलाई। इस दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव सहित अन्य मंत्री और भाजपा के नेता मौजूद रहे।

मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि कभी भी मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है। कहा जा रहा था कि किसी ओबीसी चेहरे को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। और हुआ भी यही। ओबीसी नेता रामनिवास रावत ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली। बता दें कि लोकसभा चुनाव के पहले 30 अप्रैल को कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए थे। वह श्योपुर जिले की विजयपुर सीट से छठवीं बार विधायक चुने गए हैं। वह प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष भी रहे हैं।

Latest News

मोदी सरकार ने MP को दिया बड़ा तोहफा: 5 नए आयुर्वेद महाविद्यालय की सौगात, 50 बिस्तर वाले 2 आयुष चिकित्सालयों को भी मिली स्वीकृति

भोपाल। राष्ट्रीय आयुष मिशन अंतर्गत प्रदेश में 5 नवीन शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय और 2 नवीन 50 बिस्तरीय आयुष चिकित्सालयों...

More Articles Like This